MP के ये नेता नहीं लड़ सकेंगे लोकसभा चुनाव, आयोग ने लगाई रोक

Edited By suman, Updated: 13 Mar, 2019 02:37 PM

commission ban on fighting mps of these mps

देश में चुनावी बिगुल बजते ही राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ चुनाव आयोग भी अलर्ट हो गया है। आयोग ने पिछले चुनाव के खर्च का ब्यौरा न देने पर नेताओं पर सख्ती करना शुरु कर दिया है। आयोग ने मध्यप्रदेश के करीब 74 नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है।इसके...

भोपाल: देश में चुनावी बिगुल बजते ही राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ चुनाव आयोग भी अलर्ट हो गया है। आयोग ने पिछले चुनाव के खर्च का ब्यौरा न देने पर नेताओं पर सख्ती करना शुरु कर दिया है। आयोग ने मध्यप्रदेश के करीब 74 नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही आयोग ने इन नेताओं को दो से तीन साल के लिए अयोग्य भी घोषित कर दिया है।

PunjabKesari
 

आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को भेजी सूची 
आयोग ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले इन नेताओं की सूची जारी की है। सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को इसकी सूची भेज दी गई है। ऐसे नेताओं की सूची में लोकसभा क्षेत्र व विधानसभा के साथ उनके स्थायी पते की भी सूचना भेजी गई है, जिससे नाम और पते में किसी तरह का भ्रम नहीं हो। अब इन नेताओं पर ध्यान रखा जाएगा कि वे नामांकन दाखिल कर सकें।

PunjabKesari

इन नेताओं पर लगाई रोक

  • विदिशा से चुनाव लड़े नर्मदा प्रसाद अहिरवार
  • सीधी से भागवती चरण पांडे,आशा सिंह
  • इंदौर से संतोष कुमार
  • लांजी से ज्योति उमरे,दौलत कुमार बागदे
  • सौंसर से दिलीप जैन
  • राऊ से सन्नी जाट, आनंद ओमप्रकाश भाटिया
  • मैहर से बिट्टू बाई
  • अनूपपूर से पुरुषोत्तम
  • इछावर से शैलेन्द्र रामचरण पटेल और शैलेन्द्र राधेश्याम पटेल
  • शाजापुर से दिलीप राजपूत, नीरज पाटीदार, राजेश सोराष्ट्रीय, सीताराम
  • भीकनगांव से खजान चौहान
  • देपालपुर से मनोज पटेल
  • इंदौर पांच से ललित पंवार, इमरान खान
  • भांडेर से नरेश धानुक
  • चंदेरी से राव शिवराम सिंह
  • मुंगावली से महेन्द्र करैयाखेड़, गिरिराज देवसर, राममिलन प्रजापति,अगंद प्रसाद, बाबूराम
  • जयसिंह नगर से राधा,रामलाल, केशव लाल, राजू बैगा
  • लल्लन, जगननाथ बैगा लालमन बैगा
  • जैतपुर से रामकुमार कौल
  • बहोरीबंद से आनंद लाल यादव, बाल किशन पटेल, मुन्नालाल दीवान, विजय कुमार
  • बैहर से शंकर शाह, रामसिंह टेकाम
  • परसवाड़ा से दरबू सिंह,बारेलाल उईके, निरंजन शर्मा,लोकचंद हरीखेड़ा
  • कटंगी से रामनिवास मसकरे,अशोक परिहार, जितेन्द्र मेश्राम, शरकुमार
  • बरघाट से लता उईके, किशोरीलाल भलावी
  • केवलारी से हेमंत , शक्ति सिंह, सतीश नाग। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!