कांग्रेस का आरोप- दिल्ली से चल रही है 'शिवराज सरकार', जनता की सेवा के समय BJP लगी रही हॉर्स ट्रेडिंग

Edited By Jagdev Singh, Updated: 24 Mar, 2020 04:23 PM

cong charges shivraj govt run delhi bjp engaged horse trad while serv people

शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने मध्य प्रदेश विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया, लेकिन ये कांग्रेस की गैर मौजूदगी में हुआ। विश्वासमत हासिल करने के बाद सदन की कार्रवाई 27 मार्च तक स्थगित कर दी गई। इस दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि शिवराज सरकार...

भोपाल: शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने मध्य प्रदेश विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया, लेकिन ये कांग्रेस की गैर मौजूदगी में हुआ। विश्वासमत हासिल करने के बाद सदन की कार्रवाई 27 मार्च तक स्थगित कर दी गई। इस दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि शिवराज सरकार दिल्ली से चल रही है। जनता की सेवा के वक्त बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग में लगी रही।

वहीं कांग्रेस ने पहले ही सदन की कार्रवाई के बहिष्कार का ऐलान कर दिया था। इसलिए पार्टी का एक भी सदस्य विधानसभा की कार्रवाई में शामिल नहीं हुआ। कांग्रेस का कहना था कि बीजेपी राज्य में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बाद अपना बहुमत सिद्ध करे। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कोरोना के ऐसे माहौल में शिवराज ने सीएम पद की शपथ ले ली और विधानसभा भी बुला ली, जबकि ऐसे कठिन हालात में सभी विधायक अपने क्षेत्र में हैं। अभी ये सत्र बुलाना प्रजातंत्र का मजाक है।

पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि दिल्ली से प्रदेश चलाया जा रहा है। जब जनता की मदद करने का वक्त था, तब बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग करने में व्यस्त थी। अब अचानक सत्र बुलाना प्रजातंत्र का मजाक है। इसलिए कांग्रेस आज की इस कार्रवाई में शामिल नहीं हुई। वहीं एक दिन पहले ही सत्ता में लौटी बीजेपी ने सदन में अपना बहुमत साबित करने के लिए पार्टी विधायकों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया था। इस दौरान सभी से सदन की कार्रवाई में मौजूद रहने और विश्वास मत के समर्थन में वोट करने के लिए कहा गया था।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!