कांग्रेस का आरोप- सत्ता के लिए पूर्व मुख्यमंत्रियों ने किया OBC वर्ग का इस्तेमाल

Edited By suman, Updated: 15 Mar, 2019 03:29 PM

congress accusation  former chief ministers used obc

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रदेश में ओबीसी कार्ड खेला है। ओबीसी वर्ग को साधने कांग्रेस ने प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया है। अब तक ओबीसी को 14 प्रतिशत आऱक्षण मिलता आया है। कांग्रेस जहां इस मुद्दे को जनता के बीच भुनाने में लगी हुई है। वहीं बीजेपी...

भोपाल: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रदेश में ओबीसी कार्ड खेला है। ओबीसी वर्ग को साधने कांग्रेस ने प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया है। अब तक ओबीसी को 14 प्रतिशत आऱक्षण मिलता आया है। कांग्रेस जहां इस मुद्दे को जनता के बीच भुनाने में लगी हुई है। वहीं बीजेपी द्वारा इसको लेकर बार बार सवाल उठाए जा रहे हैं। बीजेपी के हमलों का जवाब देने कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा पीसीसी कार्यालय में ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रेसवार्ता की गई और भाजपा पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर ओबीसी वर्ग का लाभ लेने का आरोप लगाया साथ ही ओबीसी बीजेपी नेताओं को संकीर्ण मानसिकता का बताया।
 

PunjabKesari
 

खेल मंत्री ने बीजेपी पर साधा निशाना
कमलनाथ सरकार में खेल मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'समृद्ध एमपी के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा। किसी एक वर्ग को छोड़कर हम आगे नहीं बढ़ सकते है। बीजेपी ने अपनी दुर्भावना का प्रदर्शन किया है। उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह ने सीएम बनने के लिए डायरेक्ट या इन डायरेक्ट रूप से ओबीसी वर्ग का उपयोग किया। लेकिन ओबीसी वर्ग के लिए कुछ नहीं किया। जिसकी मैं निंदा करता हूं। हम सब एक तारीख़ तय करके ओबीसी वर्ग का उसका हक दिलाने के लिए कमलनाथ का सम्मान करेंगे।'

 

PunjabKesari


शोभा ओझा ने लगाई आरोपों की झड़ी 
वहीं मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बीजेपी के ओबीसी वर्ग के नेताओं पर आरोप लगाया। ओझा ने कहा कि 'बीजेपी के ओबीसी वर्ग के नेता संकीर्ण मानसिकता के है। एक भी बीजेपी नेता ने कांग्रेस के इस कदम का समर्थन कर अपनी सोच प्रदर्शित की है। कमलनाथ जो कहते है वो करते हैं। इससे पहले तीन भाजपा तीन मुख्यमंत्री उमा भारती , बाबूलाल ग़ौर और शिवराज सिंह चौहान रहे है, लेकिन किसी ने भी इस फ़ैसले का स्वागत नहीं किया। ओबीसी आरक्षण के इस कदम से ओबीसी वर्ग को लोगों को बेहतर आर्थिक मजबूती मिलेगी। राजनीतिक प्रतिनिधित्व का भी लाभ मिलेगा।'

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!