कांग्रेस को अनुशासन सीखने की आवश्यकता नहीं : सिंधिया

Edited By kamal, Updated: 16 Aug, 2018 01:34 PM

congress does not need to learn discipline scindia

मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि सवा सौ साल पुरानी कांग्रेस पार्टी को किसी से अनुशासन सीखने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता की जो घटनाएं हो रही...

सागर : मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि सवा सौ साल पुरानी कांग्रेस पार्टी को किसी से अनुशासन सीखने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता की जो घटनाएं हो रही हैं, उन पर सख्त कार्यवाही की जाना चाहिए, नहीं तो यह बीमारी की तरह फैलने लगेंगी। सिंधिया ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि इतनी पुरानी पार्टी के कार्यकर्ता स्वत: अनुशासित हैं।
PunjabKesari
प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने की मशीन हो गई है, पार्टी ने मानवता, संवेदनशीलता व जनभावनाओं को दरकिनार कर दिया है। सिंधिया ने प्रदेश सरकार पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान को छू रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर करों में वृद्धि कर लाखों रुपए अपने खाते में डाल लिए और इस पर श्वेतपत्र आना चाहिए।
PunjabKesari
सिंधिया ने कहा कि आगामी विधानसभा के चुनाव राजनीतिक संग्राम नहीं हैं, ये प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। उन्होंने कहा कि उन्हें कुर्सी का लालच नहीं है और वे न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी को दोनों स्तर पर काम करने हैं और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करना होगा। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!