EVM की सुरक्षा को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेस नेता, बोले- BJP पर नहीं है भरोसा

Edited By Vikas kumar, Updated: 02 Dec, 2018 07:30 PM

congress leader sitting on dharna on evm security says bjp is not confident

मतदान के बाद से ही कांग्रेस लगातार ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर सवाल उठा रही है। वहीं भिंड में कांग्रेस आज यहां बनाए गए उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 स्कूल के मुख्य द्वार के बाहर धरने...

भिंड: मतदान के बाद से ही कांग्रेस लगातार ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर सवाल उठा रही है। वहीं भिंड में कांग्रेस आज यहां बनाए गए उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 स्कूल के मुख्य द्वार के बाहर धरने पर बैठ गई, जिसका नेतृत्व कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश दुबे कर रहे हैं। करीब 50 समर्थकों के साथ सड़क पर बैठकर कांग्रेस नेता ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

PunjabKesari

काग्रेस की मांग है कि, मतगणना कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे की जिस एलईडी को बाहर लगाया गया है वह बेहद छोटी है। उसमें कुछ भी साफ नहीं दिखाई देता है। इसलिए बड़ी एलइडी लगाने की व्यवस्था की जाए दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी रमेश दुबे का कहना है कि, हमें आशंका है कि भाजपा यहां पर भी ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी करवा सकती है। यहीं नहीं प्रदेश के कई जगहों पर कांग्रेस के कार्यकर्ता पहरेदारी कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि, आने वाले 9 दिनों तक यहां से हटने वाले नहीं है यहीं पर बैठकर ईवीएम की सुरक्षा करेंगे क्योंकि उन्हें भाजपा सरकार पर थोड़ा भी यकीन नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!