CM कन्यायोजना का लाभ लेने के लिए दोबारा शादी करवा रहा था कांग्रेस नेता, पुलिस ने मंडप से किया गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 27 May, 2022 06:48 PM

congress leader was getting married again

सीएम कन्यादान योजना का लाभ लेने के लिए एक जोड़े ने ऐसा रास्ता अपनाया कि सीधे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, सागर विधानसभा अंतर्गत कन्यादान योजना के तहत आज 135 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम का आयोजन था। इस दौरान वेदी पंडाल से कांग्रेस के सोशल मीडिया...

सागर(देवेंद्र कश्यप): सीएम कन्यादान योजना का लाभ लेने के लिए एक जोड़े ने ऐसा रास्ता अपनाया कि सीधे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, सागर विधानसभा अंतर्गत कन्यादान योजना के तहत आज 135 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम का आयोजन था। इस दौरान वेदी पंडाल से कांग्रेस के सोशल मीडिया का दायित्व संभाल रहे राष्ट्रीय समन्वयक नैतिक चौधरी आयोजन में शासन की योजना का लाभ लेने के चक्कर में दुबारा शादी करते हुए पकड़े गए। शिकायत पर पुलिस ने पकड़ लिया जिसके बाद उन्हें विवाह पंडाल से सीधे थाने ले जाया गया। नैतिक चौधरी की तकरीबन दो हफ्ते पहले ही धूमधाम से शादी संपन्न हुई थी।

PunjabKesari

सागर में विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा सीएम कन्यादान योजना के तहत बालाजी मंदिर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन हो रहा था। जहां लोगों ने कांग्रेस के आईटी सेल में प्रदेश सचिव नैतिक चौधरी को दोबारा शादी करते पकड़ लिया। पहले तो लोगो ने उन्हें वहां से चले जाने को कहा लेकिन नैतिक चौधरी उनकी बात मानने को तैयार नहीं था फिर नैतिक चौधरी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

PunjabKesari

इस मामले में सागर नगर निगम प्रशासन की भी कलई खुलती नजर आयी, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से शादी करने के इक्छुक लोगों के पंजीयन की जिम्मेदारी नगर निगम ही है तब इस तरह के मामले सामने आने से नगर निगम प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!