कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पर FIR, लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप

Edited By meena, Updated: 08 Apr, 2020 10:21 AM

congress mla siddharth kushwaha charged with violation of fir

सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के विरुद्ध प्रशासन ने एफआईआर दर्ज की है। विधायक के खिलाफ यह कार्रवाई लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर की गई है। दरअसल, सतना में गरीब परिवारों को सरकारी मदद न मिल पाने पर कुछ परिवार सड़क पर आ गए थे, जिनके समर्थन में विधायक...

सतना(फिरोज बागी): सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के विरुद्ध प्रशासन ने एफआईआर दर्ज की है। विधायक के खिलाफ यह कार्रवाई लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर की गई है। दरअसल, सतना में गरीब परिवारों को सरकारी मदद न मिल पाने पर कुछ परिवार सड़क पर आ गए थे, जिनके समर्थन में विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा भी मैदान में उतर आए। प्रशासन ने गरीबों को भोजन तो उपलब्ध करा दिया, लेकिन धारा 144 का उल्लंघन करने पर प्रकरण भी दर्ज कर लिया।

PunjabKesari
इसके अलावा कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, पप्पू साहू, राजकुमार विश्वकर्मा सहित अन्य पर Ipc की धारा 269, 270, 188, 34 आपदा अधिनियम की धारा 51(ख) के तहत दर्ज हुआ प्रकरण दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन किया गया है। हालांकि यह कदम वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उठाया गया है। लेकिन इससे दिहाड़ी, मजदूरी करने वाले लोग बेहद प्रभावित हुए हैं। काम धंधा ठप्प होने के कारण लोग घरों में भूखमरी से जूझ रहे हैं। भले ही प्रशासन उनतक भोजन पहुंचाने का दावा कर रहा है लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो एक समय की रोटी के लिए तरस रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!