कांग्रेस ने कहा- ये तो ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है, दल-बदलुओं पर है पैनी नज़र

Edited By meena, Updated: 25 Jul, 2019 02:57 PM

congress said this is a trailer the picture is still there

मध्य प्रदेश में बुधवार को विधानसभा में घटित राजनीतिक घटना क्रम के बाद आज भी सियासी गहमागहमी है। दंड विधि संशोधन विधेयक पर बीजेपी के दो विधायकों को तोड़ने के बाद कांग्रेस ने फिर कहा कि अभी और भी कई विधायक हमारे संपर्क में हैं। कांग्रेस की नजर बीजेपी...

भोपाल: मध्य प्रदेश में बुधवार को विधानसभा में घटित राजनीतिक घटना क्रम के बाद आज भी सियासी गहमागहमी है। दंड विधि संशोधन विधेयक पर बीजेपी के दो विधायकों को तोड़ने के बाद कांग्रेस ने फिर कहा कि अभी और भी कई विधायक हमारे संपर्क में हैं। कांग्रेस की नजर बीजेपी में गए संजय पाठक, दिनेश राय मुनमुन समेत कई नेताओं पर है। कांग्रेस ने विधेयक पर साथ देने वाले बीजेपी विधायकों के लिए कहा हमें उन पर पूरा भरोसा है।

PunjabKesari

इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग बयान भी सामने आए हैं।

PunjabKesari
 

बीजेपी में हैं रणछोड़ दास- पीसीशर्मा
कांग्रेस नेता और कमलनाथ सरकार में विधि मंत्री पी सी शर्मा ने कहा बीजेपी का खेल ख़त्म हो चुका है। उसके कई विधायक अब भी हमारे संपर्क में हैं। शर्मा ने स्पष्ट किया कि जो नेता पहले कांग्रेस में रह चुके हैं वो लगातार हमसे संपर्क बनाए हुए हैं। पी सी शर्मा ने कहा- नारायण त्रिपाठी, शरद कोल अब कांग्रेस के समर्थक बन गए हैं। कांग्रेसी सब पार्टी के साथ हैं। रणछोड़ बनकर सदन छोड़ने वाले बीजेपी के लोग हैं।

PunjabKesari

लोकतंत्र के हत्यारों के मुंह पर तमाचा
कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने कहा ये उन लोगों के मुुंह पर तमाचा है जो लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं। उन्होने कांग्रेस का साथ देने के कारण बीजेपी के दोनों विधायकों को धन्यवाद दिया। पटवारी ने कहा जितना भरोसा कमलनाथ जी को मुझ पर है उतना हमें दोनो विधायकों पर है।

PunjabKesari

सिलावट ने कहा-स्वागत है
इस बीच मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा जो नेता कांग्रेस छोड़ कर चले गए थे, उनका घर वापसी के लिए स्वागत है। कांग्रेस राष्ट्रीय विचारधारा की पार्टी है। हमारे परिवार में जो भी आता है उसका हम स्वागत करते हैं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जड़ें बेहद मज़बूत हैं। जो शाखाएं अभी उभरी हैं उनका भी संबंध कांग्रेस से ही है।
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!