अति उत्साह में कांग्रेस, खुद की सर्वे रिपोर्ट से कांग्रेसियों में खुशी का माहौल

Edited By Vikas kumar, Updated: 03 Sep, 2020 11:47 AM

congressional atmosphere of happiness from own survey report

प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। आंतरिक सर्वे रिपोर्ट से कांग्रेस खुश नजर आ रही है, सर्वे में कांग्रेस ने खुद को सर्वाधिक सीटों पर विजयी बताया है। मालवा-नि ...

भोपाल (प्रतुल पाराशर): प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। आंतरिक सर्वे रिपोर्ट से कांग्रेस खुश नजर आ रही है, सर्वे में कांग्रेस ने खुद को सर्वाधिक सीटों पर विजयी बताया है। मालवा-निमाड़ के इस सर्वे में कांग्रेस 4 सीटों पर सीधी-सीधी जीत बता रही है, तो 2 सीटें मुकाबले की बताई जा रही हैं, वहीं 1 सीट पर खुद कांग्रेस अपने आपको कमजोर बताते हुए वहां भाजपा की जीत आसान बता रही है। 

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, internal survey, Congress victory, Congress workers happy, BJP, Kamal Nath government

पिछले सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी 27 विधानसभाओं के प्रभारियों सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक ली थी। बैठक में कमलनाथ ने वह सर्वे रिपोर्ट भी साझा की, जो पिछले दिनों करवाए गए थे। इन्हीं सर्वे के आधार पर कांग्रेस टिकट बांटेगी और इसी पर रणनीति बनाकर चुनाव लड़ेगी। सभी 25 सीटों पर पहले सर्वे करवा लिया गया था और निमाड़ की दो सीटें, जिनमें मांधाता और नेपानगर की सीट पर भी सर्वे हो गया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, internal survey, Congress victory, Congress workers happy, BJP, Kamal Nath government

सूत्रों के अनुसार सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेसी खुश हैं और उनको उम्मीद बंधी है कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस के विधायक बड़ी संख्या में चुनकर आएंगे और वे सरकार बनाएंगे। हालांकि अभी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं, लेकिन जल्द ही पहली सूची श्राद्ध पक्ष में ही जारी हो जाएगी, क्योंकि सितम्बर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आचार संहिता लगने के बाद चुनाव की तारीख की घोषणा हो जाएगी। कुछ कांग्रेसी नेताओं से बातचीत के आधार पर जो सर्वे की रिपोर्ट सामने आई है, उसमें भाजपा 1, कांग्रेस 4 और 2 सीटों पर कड़े के मुकाबले की उम्मीद जताई गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!