अस्पताल में बिना अनुमति के किया जा रहा था कोरोना मरीज का इलाज, संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 03 Apr, 2021 11:55 AM

corona patient was being treated without permission

कोरोना मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज करने के लिए प्रशासन ने गाइडलाइन तय की है। लेकिन रतलाम के 80 फिट रोड स्थित प्राइवेट एक हॉस्पिटल में कोरोना मरीज का इलाज किया जा रहा था, वो भी दुसरे मरीजों के बीच। जिसकी सूचना मिलने पर प्रशासन ने जीवांश...

रतलाम (समीर खान): कोरोना मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज करने के लिए प्रशासन ने गाइडलाइन तय की है। लेकिन रतलाम के 80 फिट रोड स्थित प्राइवेट एक हॉस्पिटल में कोरोना मरीज का इलाज किया जा रहा था, वो भी दुसरे मरीजों के बीच। जिसकी सूचना मिलने पर प्रशासन ने जीवांश अस्पताल पर कार्रवाई की है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Ratlam, corona patient, corona hospital, pacific action

मामला सामने आने के बाद डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन के नेतृत्व में प्रशासन और स्वास्थ विभाग की सयुंक्त टीम ने जांच के दौरान यहां पर नियम विपरीत कोरोना मरीज भर्ती पाया। इस दौरान अस्पताल के संचालन में भूमिका निभाने वाले गेट के बाहर खड़े होकर मूकदर्शक बने रहे। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन काफी परेशान दिखाई दिए। डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि जीवांश अस्पताल में नियम विरुद्ध कोरोना मरीज के उपचार की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। जब उनसे पूछा गया कि जीवांश हॉस्पिटल के संचालनकर्ता कौन है तो उनके द्वारा बताया गया कि मामले की जांच के बाद ही संचालनकर्ता के बारे में बताया जाएगा।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Ratlam, corona patient, corona hospital, pacific action

करीब आधे घंटे की कार्रवाई के बाद भी हॉस्पिटल संचालक का नाम पता नहीं कर पाना कई सवालों को जन्म देता है। इस दौरान भर्ती कोरोना मरीज के परिजन ने मेडिकल कॉलेज की अनियमितता और लापरवाही पर मरीज की जान को लेकर चिंता भी जाहिर की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!