लोगों के लिए मिसाल बनी सफाई कर्मचारी की बेटी, 1 करोड़ की मिली स्कॉलरशिप

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 10 May, 2019 12:33 PM

daughter of a clean up employee for the people rs 1 crore scholarship

कहते है अगर कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो आपके मार्ग की सारी बाधाएं खुद व खुद दूर हो जाती हैं। ऐसी ही मिसाल जिले के शहर में एक सफाईकर्मी की बेटी ने पेश की है। जहां नूतन घावरी नाम की सफाईकर्मी की बेटी को विदेश में पढ़ाई करने के लिए एक करोड़ रुपए...

इंदौर: कहते है अगर कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो आपके मार्ग की सारी बाधाएं खुद व खुद दूर हो जाती हैं। ऐसी ही मिसाल जिले के शहर में एक सफाईकर्मी की बेटी ने पेश की है। जहां नूतन घावरी नाम की सफाईकर्मी की बेटी को विदेश में पढ़ाई करने के लिए एक करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप मिली है। इस स्कॉलरशिप की मदद से वह अब पीएचडी करने के लिए स्कॉटलैंड जाएगी।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल में सफाई कर्मचारी नूतन की बेटी रोहिणी घावरी को 1 करोड़ रुपए की यह स्कॉलरशिप राज्य अनुसूचित जनजाति विभाग ने दी है। बीबीए करने के बाद मार्केटिंग में एमबीए कर चुकीं रोहिणी स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग के हैरिटगॉट यूनिवर्सिटी से पीएचडी करेगी।


PunjabKesari

सफाईकर्मी नूतन का कहना है कि जब रोहिणी बच्ची थी तो लगातार 12 साल तक वह अपने साथ उसे ड्यूटी पर ले जाती थी लेकिन उसका मन पढ़ाई में लगता था। इसे देखते हुए उसने गहने गिरवी रखकर रोहिणी को एमबीए कराया। रोहिणी वालीबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी भी है। वहीं रोहिणी ने बताया कि लोगों की जल्द शादी की मानसिकता को अब जवाब मिला है। वो जब भी किसी समारोह में जाती थी तो लोग कहते थे कि जल्दी रोहिणी की शादी कर दो नहीं तो अच्छा लड़का नहीं मिलेगा, वे लोग ही आज पापा को बधाई दे देते हैं और अपने बच्चों को मेरा उदाहरण देते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!