दिग्गी ने जारी किया 'भोपाल विजन डॉक्यूमेंट', इन बातों पर विशेष फोकस

Edited By suman, Updated: 21 Apr, 2019 01:39 PM

diggie released  bhopal vision document  special focus on these things

भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चुनावी प्रचार में जोरों शोरों से जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंन भोपाल के विकास पर अ

भोपाल: भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चुनावी प्रचार में जोरों शोरों से जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंन भोपाल के विकास पर अपना ‘‘विजन डाक्यूमेंट’’ जारी कर दिया है। इसे 'विज़न भोपाल' नाम दिया गया है। विजन डॉक्यूमेंट में किसान, स्वास्थ्य , रोजगार, हवाई सेवा, शिक्षा कला और पानी जैसे मुद्दों का जिक्र किया गया है।  प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सिंह ने विजन जारी करते हुए कहा कि भोपाल को व्यवस्थित ढंग से विकसित बनाने का उनका लक्ष्य रहेगा और इसी का मैप 'विजन भोपाल' में पेश किया गया है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, शोभा ओझा और मानक अग्रवाल भी मौजूद थे।
 

PunjabKesari


विजन जारी करने से पहले जारी किया ट्वीट
विजन जारी करने से पहले दिग्विजय ने ट्वीट कर लिखा कि नमस्कार। आज का दिन बहुत अहम है। आज मैं भोपाल के विकास को लेकर अपना विज़न शेयर करने जा रहा हूँ। अपनी वे योजनाएं प्रस्तुत करने जा रहा हूँ जिनके आधार पर मैं आपसे आपका अमूल्य वोट मांग रहा हूँ। विकास क्या है? अपनी 'ज़मीन' को छोड़ कर 'आसमान' में उड़ना विकास नहीं हो सकता। अपनी धरोहर, अपनी प्रकृति, अपनी विशिष्टता को छोड़ विदेशों की 'नकल' मारना विकास नहीं हो सकता। उन्होंने लिखा कि हम चाहते हैं कि भोपाल अपनी विशिष्टता को बरकरार रख विकास की सीढ़ियां चढे। विकास ऐसा, जैसा आप चाहते हैं। तरक्की वैसी, जैसी आप सोचते हैं। निर्माण वहां, जहां जरूरत है।

 


 


PunjabKesari



विजन डाक्यूमेंट्स के महत्वपूर्ण बिंदु

  • भोपाल बनेगा टूरिस्ट हब
  • भोपाल में त्वरित हवाई सेवा
  • आसपास के बड़े शहरों को कॉरिडोर के माध्यम से जोड़ा जाएगा (भोपाल राज्य राजधानी क्षेत्र)
  • -किसान सिटी - फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट उद्यनिकी सेंटर
  • उत्कृष्ट शिक्षा, उत्तम रोजगार
  • सीहोर में मेडिकल कॉलेज
  • वर्किंग वुमन और स्टूडेंट के लिए छात्रावास
  • ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान बनेगया भोपाल की शान
  • कला को एहमियत, कलाकारों की सहूलियत, आर्ट सिटी, फ़िल्म सिटी
  • मेगा लोगिस्टिक एन्ड वेयर हाउस जोन
  • संत हिरदाराम नगर में टेक्सटाइल ट्रेडिंग 
  • भोपाल जॉब पोर्टल
  • सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, हर वार्ड में फ्री हेल्थ सेंटर
  • स्पोर्ट हब, प्रतिभाओं को सम्मान
  • पब्लिक फ्रेंडली ट्रैफिक सिस्टम
  • सबको साफ जल, सबका बेहतर कल, हर घर:नर्मदा जल
  • वाटर और वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी
  • नो होमलेस, नो हेल्पलेस, कमज़ोर वर्ग के लिए हाउसिंग स्किम, कॉलोनी को सुविधायुक बनाएंगे
  • "सेफ केपिटल" फोकस महिलाएं, वृद्ध और बच्चे
  • ताल सलामत तो भोपाल सलामत, भोपाल ताल का संवर्धन।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!