दिग्विजय बोले- 'BJP और RSS मुझे पंचिंग बैग की तरह इस्तेमाल करते हैं'

Edited By suman, Updated: 20 Nov, 2018 12:01 PM

digvijay says  bjp and rss use me as a punching bag

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का मेंटॉर नहीं हैं। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''ये कहना गलत है कि पार्टी में मुझे साइड लाइन किया गया।...

भोपाल: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का मेंटॉर नहीं हैं। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'ये कहना गलत है कि पार्टी में मुझे साइड लाइन किया गया। नेताओं को साइड-लाइन करने की परंपरा बीजेपी की है, लालकृष्ण आडवाणी हों या मुरली मनोहर जोशी, बीजेपी में मार्गदर्शक मंडल बनाकर सबको किनारे लगा दिया जाता है।' 

PunjabKesari

उन्होंने महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में अपना नाम लिए जाने पर कहा, अगर मेरे खिलाफ कोई सबूत है तो मुझे गिरफ्तार किया जाए. केंद्र में मोदी सरकार और महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार है। दिग्विजय सिंह ने कहा, 'पहले सीएम शिवराज सिंह ने बिना किसी सबूत और जांच के मुझे देशद्रोही कह दिया। किसी थाने में ना तो शिकायत ना कोई सबूत। तब भी मैंने कहा था कि अगर मैं, देशद्रोही हूं तो मुझे गिरफ्तार  किया जाए। गिरफ्तारी देने थाने तक गया, लेकिन पुलिस ने कहा जब आपके ख़िलाफ शिकायत ही नहीं है तो आपको किस आधार पर गिरफ़्तार किया जाए. बिना सबूत आरोप लगाने की ये बीजेपी की संस्कृति है।

PunjabKesari

दिग्विजय सिंह ने इसके साथ ही कहा, 'बीजेपी और आरएसएस मुझे पंचिंग बैग की तरह इस्तेमाल करते हैं। मैं लगातार इनकी कमजोरियों के बारे में पोल खोलता रहता हूं, इसलिए वो मुझसे डरते हैं, और लगातार मुझ पर प्रहार करते रहते हैं।'


 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!