बार-बार बुलाने पर भी नहीं आए डॉक्टर और स्टाफ नर्स! लापरवाही के चलते हो गई मासूम की मौत

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 19 Dec, 2020 07:50 PM

doctors and staff nurses did not come even after repeated calls

पन्ना जिला चिकित्सालय जो हमेशा ही डॉक्टरों और स्टाफ नर्सों की लापरवाहियों के चलते सुखियों में बना रहता है। यहां हमेशा ही स्टाफ नर्सों के अड़ियल रवैये की वजह से मरीज और उनके परिज ...

पन्ना (टाइगर खान): पन्ना जिला चिकित्सालय जो हमेशा ही डॉक्टरों और स्टाफ नर्सों की लापरवाहियों के चलते सुखियों में बना रहता है। यहां हमेशा ही स्टाफ नर्सों के अड़ियल रवैये की वजह से मरीज और उनके परिजनों से अनबन के मामले भी सामने आते ही रहते हैं। वहीं जिला चिकित्सालय लोगों को स्वस्थ करने की वजह उनकी जान लेने का अड्डा भी बनता जा रहा है। जिस ओर न कोई जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही कोई जनप्रतिनिधि। जिस वजह से यहां लापरवाहियों का दौर बदस्तूर जारी है।

PunjabKesari, Panna District Hospital, negligence, death of child, traumatic incident, Madhya Pradesh

1 टीवी स्क्रीन पर अपनी डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची का शव लिए रोते ये परिजन अपनी बच्ची को उल्टी-दस्त की वजह से अच्छा उपचार करवाने जिला चिकित्सालय पन्ना लाये हुए थे। लेकिन इन्हें क्या पता था कि हॉस्पिटल का लापरवाह प्रबंधन इनके कलेजे के टुकड़े की जान ही ले लेगा। आपको बता दें की बच्ची को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। जिसे परिजन पन्ना जिला चिकित्सालय उपचार के लिए ले कर आए। वहां डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया। परिजनों का आरोप है कि नर्स बच्ची को बॉटल चढ़ा कर चली गई। बच्ची के मुंह से सफेद पानी निकलने और उसे सांस लेने के समस्या होने पर जब परिजन स्टाफ नर्स को बुलाने गई, तो परिजनों की स्टाफ नर्स ने एक नहीं सुनी। परिजन बार-बार बच्ची की हालत खराब होने को बात नर्सों से कहते रहे और डॉक्टर को बुलाने की बात करते रहे। लेकिन किसी ने उनकी नही सुनी। थोड़ी ही देर बाद बच्ची की मौत हो गई। वहीं CMHO के द्वारा रटारटाया जवाब देते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह कर मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!