क्या शिवराज झूठ बोल रहे हैं ! माफिया से 100 करोड़ की जमीन छुड़ाने के लिए 40 साल से भटक रहा बुजुर्ग

Edited By meena, Updated: 10 Mar, 2021 04:47 PM

elderly troubled by land mafia in indore

जहां मंगलवार को इंदौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान बड़े ठाट से मंच से गरजते दिखाई दिए ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है और भू माफिया भाग रहा है। लेकिन इससे ठीक एक दिन बाद उसी जिले से एक बुजुर्ग की जमीन पर भू माफिया के कब्जे का मामला सामने आया है। जहां एक...

इंदौर(सचिन बहरानी): जहां मंगलवार को इंदौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान बड़े ठाट से मंच से गरजते दिखाई दिए ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है और भू माफिया भाग रहा है। लेकिन इससे ठीक एक दिन बाद उसी जिले से एक बुजुर्ग की जमीन पर भू माफिया के कब्जे का मामला सामने आया है। जहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग अपनी 100 करोड़ रुपए की जमीन के लिए डीआईजी से मिलने पहुंचे। यह बुजुर्ग अपनी ही जमीन को पाने के लिए पिछले 40 सालों से लड़ाई लड़ रहा है। उसका आरोप है कि उसने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से कर चुका है फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है।

PunjabKesari

दरअसल, पूरा मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के पालीवाल नगर का है, जहां पालीवाल नगर में रहने वाले 80 वर्षीय लीलाधर पालीवाल अपनी ही जमीन को पाने के लिए पिछले चालीस सालों से दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो रहे हैं। जहां भूमाफिया हरीश बजाज व ओमप्रकाश पालीवाल ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा कर जमीन अपने नाम करवा ली और तहसीलदार के साथ मिलकर फर्जी तरीके से खसरा नंबर भी डाल दिया जिसकी शिकायत फरियादी लीलाधर पालीवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की। इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया से मिलने की बात कही थी। वही आज लीलाधर पालीवाल हेड क्वार्टर एसपी अरविंद तिवारी से मिले। जहां एसपी हेड क्वार्टर ने पूर्वी एसपी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!