चुनाव बहिष्कार- शिवराज हाय-हाय के नारों से गूंज उठा यह गांव

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 03 Nov, 2018 05:50 PM

election boycott  shivraj hi hi s slogans lifted

यहां भाजपा सरकार अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं देने की ताल ठोककर वोट की राजनीति करती हैं वही आजादी से लेकर आज तक रायसेन जिले के उदयपुरा विकासखंड के दर्जनों गाँव जिसमें ग्राम पंचायत टिमरावन भी शामिल है...

रायसेन: यहां भाजपा सरकार अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं देने की ताल ठोककर वोट की राजनीति करती हैं वही आजादी से लेकर आज तक रायसेन जिले के उदयपुरा विकासखंड के दर्जनों गाँव जिसमें ग्राम पंचायत टिमरावन भी शामिल है सरकारी योजनाओं से कोसो दूर हैं। इसलिए सारंगपुर के ग्रामीणों ने 2018 के चुनाव सामूहिक बहिष्कार किया है।

यहां एक तरफ रायसेन जिले में एक नहीं, तीन-तीन कैबिनेट मंत्री एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सांसद होते हुए भी ये गांव सरकार की जनहितैषी एवं मेहत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ से वंचित है ग्राम पंचायत टिमरावन के ग्राम सारंगपुर में डेढ़ हज़ार से अधिक मतदाता रहते है। बावजूद इसके गाँव के लिए न सड़क न पानी न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। गाँव से बाहर निकलने के
लिए कोई सड़क नही है राहगीरों को किसानों के खेतों में से निकलकर आना जाना पड़ता है। वही किसान अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए इन ग्रामीणों का निकलने का मार्ग बंद कर देते है।

PunjabKesari
 

यदि सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए सुविधाओं की बात करे, तो बच्चे कीचड़ में से स्कूल जाने को मजबूर है। स्कूल के लिए रास्ता नहीं होने के कारण बच्चे स्कूल पढना छोड़ देते हैं। वही ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में जनप्रतिनिधि एवं विधायक से कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन हमें कोई लाभ नही मिला। इसलिए हमने सरकार के झूठे आश्वासन से परेशान होकर चुनाव बंदी का फैसला लिया और हमने चुनाव का बहिष्कार किया है। 


गावं के गुस्साए ग्रामीणों ने शिवराज सिंह हाय हाय के नारे लगाए। आजादी से लेकर आज तक इन ग्रामीणों को लाभ नही मिला हैं। इन ग्रामीणों की आँखे तरस गई कि आज नही तो कल सड़क बनेगी लेकिन सरकार बदलती रही ,विधायक बनते रहे लेकिन किसी ने उनकी गुहार नहीं सुनी। आखिरकार ग्रामीणों ने सामूहिक चुनाव बहिष्कार का रास्ता अपनाया। वहीं बीजेपी प्रवक्ता ब्रज गोपाल लोया ने कहा कि सरकार इस और पहल कर रही हैं और जल्दी सड़क व्यवस्था की जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!