शिवराज के खिलाफ EC पहुंचेगी कांग्रेस, चुनाव प्रचार पर बैन लगाने की मांग

Edited By suman, Updated: 25 Apr, 2019 12:32 PM

election commission will send ec against shivraj ban on campaigning

एमपी में राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने का दौर जारी है। अब कांग्रेस फिर से बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव आयोग जा रही है। पार्टी उनके चुनाव प्रचार पर बैन लगाने की मांग करेगी। कांग्रेस...

भोपाल: एमपी में राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने का दौर जारी है। अब कांग्रेस फिर से बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव आयोग जा रही है। पार्टी उनके चुनाव प्रचार पर बैन लगाने की मांग करेगी। कांग्रेस का कहना है कि,  शिवराज सिंह चौहान लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। पार्टी इससे पहले भी उनके खिलाफ आयोग में शिकायत कर चुकी है। 

PunjabKesari
 

कांग्रेस इस बार छिंदवाड़ा कलेक्टर को धमकी देने की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी। छिंदवाड़ा में कलेक्टर ने शिवराज सिंह चौहान के हेलिकॉप्टर को समय से रवाना कर दिया था। इस पर शिवराज नाराज़ हो गए थे और उन्होंने मंच से ही कलेक्टर के लिए टिप्पणी की थी।
 

PunjabKesari


कांग्रेस करेगी ये मांग
कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान की टिप्पणी को अशोभनीय और अमर्यादित बताया है। उसने कहा शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर को खुलेआम धमकाया.निश्चित तौर पर यह घोर आपत्तिजनक और आचार संहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत कर शिवराज सिंह चौहान के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग करेगी।
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!