मतदान से पहले अधिकारी के घर से मिली EVM मशीन, तत्काल सस्पेंड

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 12 May, 2019 09:07 AM

evm machine from the official s house before voting immediate suspension

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के ठीक एक दिन पहले गुना के अधिकारी के घर ईवीएम मशीन मिलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद अधिकारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि बरामद की गई ईवीएम को अधिकारी रविवार को सीधे मतदान केंद्र लेकर जाने की तैयार...

गुना: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के ठीक एक दिन पहले गुना के अधिकारी के घर ईवीएम मशीन मिलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद अधिकारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि बरामद की गई ईवीएम को अधिकारी रविवार को सीधे मतदान केंद्र लेकर जाने की तैयार में थे।


PunjabKesari

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के मतदान के लिए रविवार को सभी मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरण की गई है। इस बीच चुनाव कार्य में नियुक्‍त अधिकारी के दुर्गा कॉलोनी स्तिथ घर में ईवीएम मिली। अधिकारी का नाम एके श्रीवास्तव है। जब ईवीएम के संबंध में वरिष्‍ठ अधिकारियों को जानकारी लगी तो तुरंत कार्रवाई कर श्रीवास्‍तव को निलंबित कर दिया गया है। गुना एसडीएम ने तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई की और मशीन को लेकर ट्रेजरी में जमा कराया।  इस संबंध में निर्वाचन आयोग को सूचित किया गया है। इस संबंध में आगामी कार्रवाई आयोग के निर्देशन में होगी। फिलहाल गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के बमोरी के सेक्टर प्रभारी ए के श्रीवास्तव (उपयंत्री) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका प्रभार नायाब तहसीलदार श्री डोंगरे को दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!