पहले लगाया 'नो सर्विस' का बोर्ड, बाद में ATM से उड़ाए लाखों रुपए ​​​​​​​

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 01 Nov, 2018 11:08 AM

first board of no service then millions of rupees to be flown by atm

भोपाल: अपराधों पर लगाम लगाने में खंडवा पुलिस लगातार फेल हो रही हैं। इस बार अपराधियों ने एटीएम लूट कर एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी हैं। बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हैं आए दिन नई घटना सुनने को मिलती है...

भोपाल: अपराधों पर लगाम लगाने में खंडवा पुलिस लगातार फेल हो रही हैं। अपराधियों ने एटीएम लूट कर एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी हैं। बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हैं किआए दिन नई घटना सुनने को मिलती है। इस बार चोरों ने एटीएम को अपना निशाना बनाया और बड़े आराम से लाखों रुपए उड़ा ले गए। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम आंनद नगर इलाके की मुख्य सड़क किनारे एटीएम से चोर लाखों रुपए लूट कर ले गए। उन्होंने लूट के दो दिन पहले एटीएम पर नो सर्विस का पर्चा चिपका दिया। उसके बाद एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार भी दो दिन पहले ही काट दिए। वारदात के दिन अन्दर जा कर बड़े आराम से कटर की मदद से लॉकर काटकर लाखों रुपए उड़ा लिए। दिलचस्प बात यह रहीं कि लुटेरों ने नो सर्विस की स्पैलिंग भी गल्त लिखी थी। इतना सब होने के बाद भी पुलिस को कानो- कान खबर नहीं हुई। हद तो इस बात की है की जहां घटना घटी वहां से कुछ दूरी पर डॉयल 100 का पॉइंट हैं जो रातभर गस्त करती हैं। हालांकि मनोहर सिंह बरिया नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से वे अपराधियों तक पहुंच उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लेंगे। जबकि इस पूरे मामले में बैंक की भी बड़ी गलती मानी जा रही हैं। इसी महीने की 26 तारीख को एटीएम को रिफिल कर पैसे डाले गए थे। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!