खुशखबरी: इंदौर से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट 15 जुलाई को भरेगी उड़ान

Edited By meena, Updated: 06 Jul, 2019 03:48 PM

first flight to fly on july 15 in indore

15 जुलाई से इंदौर से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट उड़ान भरेगी। इस पल को यादगार बनाने के लिए एक खास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत पहली इंटरनेशनल फ्लाइट से दुबई जाने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया...

इंदौर: 15 जुलाई से इंदौर से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट उड़ान भरेगी। इस पल को यादगार बनाने के लिए एक खास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत पहली इंटरनेशनल फ्लाइट से दुबई जाने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया जाएगा। फ्लाइट में जाने वाले मुसाफिरों को खास पल का एहसास करवाने के लिए मालवी पगड़ी भी पहनाई जाएगी। वहीं यह फ्लाइट 17 जुलाई को दुबई से देर रात वापसी भी कर लेगी।

PunjabKesari

इतना ही नहीं इंदौर से सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि दुबई से शहर में शिरकत करने वाले मुसाफिरों का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा।उन्होंने बताया कि लंबे वक्त से इंदौर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की मांग उठ रही थी। काफी जद्दोजहद के बाद लोगों की ये मुराद अब पूरी होने जा रही है। इसलिए इस मौके को खास बनाने के लिए 15 जुलाई को एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिसमें हवाई यात्रा का इतिहास बताया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!