सांसदों की मृत आत्मा के लिये 25 सितंबर को किया जाएगा तेरहवीं का आयोजन

Edited By Vikas kumar, Updated: 22 Sep, 2018 08:54 PM

for the dead soul of mps will be organized on 25th september thirteenth

SC/ST ACT के खिलाफ प्रदेश भर में चल रहे विरोध के बीच अशोकनगर में कुछ अलग ही अंदाज में विरोध किया जा रहा है| 14 सितम्बर को यहां के लोगों ने विरोध के रूप में 545 सांसदों की...

अशोकनगर: SC/ST ACT के खिलाफ प्रदेश भर में चल रहे विरोध के बीच अशोकनगर में कुछ अलग ही अंदाज में विरोध किया जा रहा है| 14 सितम्बर को यहां के लोगों ने विरोध के रूप में 545 सांसदों की आत्मा की शवयात्रा निकाली और मुंडन भी कराया था। अब आने वाले 25 सितम्बर को तुलसी पार्क चौराहे पर सासंदो की आत्मा की तेरहवीं भी की जा रही है। किसी व्यक्ति की मृत्यू हो जाने पर होने वाले सभी संस्कार यहां किये जा रहे है। इसके अलावा इन सांसदों की आत्मा की मृत्यु के शोक संदेश पत्र भी छपवा लिये गए हैं। सभी सासंदो को उनकी आत्मा की मौत के बाद तेरहवीं में बुलाने के लिये युवाओं ने अभी 545 सांसदों को डाक के माध्यम से शोकपत्र भेजे हैं। 

PunjabKesari

यह शोकपत्र स्थानीय राजनेताओं को भी भेजे जा रहे हैं। पत्र में यह लिखा है कि, अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है की भारतीय संसद के 545 सदस्य और जनता द्वारा चुने हुए सांसदों की आत्मा का स्वर्गवास माननीय सर्वोच्च न्यायलय के फैसले के विरुद्ध SC/ ST ACT एक्ट संसोधित बिल पारित करते समय संसद के अंदर ही हो गया था, सभी दलों के सांसदों की आत्मा को मृत समझकर इनकी काल्पनिक शवयात्रा और सामूहिक मुंडन कार्यक्रम दिनांक 14-09-2018 को अशोकनगर में तुलसी पार्क पर रखा गया था| इन सभी सांसदों की आत्मा की शांति हेतु दिनांक 23-09-2018 को कच्ची के रश्म एवं दिनांक 24-09-2018 को गंगा जी पूजन एवं कड़ाई चढ़ेगी सो आप जानना जी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!