पूर्व CM शिवराज ने हर्ष चौहान को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जानें की दी बधाई, फिर डिलीट किया ट्वीट

Edited By Jagdev Singh, Updated: 11 Mar, 2020 06:29 PM

former cm congratulat harsha chauhan rajya sabha candidate deleted tweet

बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अभी एक ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। पहले खबर आई कि बीजेपी ने सिंधिया के साथ हर्ष चौहान को भी मध्य...

भोपाल: बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अभी एक ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। पहले खबर आई कि बीजेपी ने सिंधिया के साथ हर्ष चौहान को भी मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और हर्ष चौहान दोनों को बधाई भी दे दी। फिर उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी के प्रभात झा, सत्यनारायण जटिया और कांग्रेस के दिग्विजय सिंह का राज्यसभा कार्यकाल पूरा होने के बाद तीन सीटें खाली हुई थीं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी ने उन्हें इसके बदले राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। वहीं दूसरे उम्मीदवार के नाम पर अभी फैसला नहीं हो सका है।

बता दें कि हर्ष चौहान, भारत सिंह चौहान के पुत्र हैं। भारत सिंह चौहान ने 1962, 1967 और 1971 में जनसंघ के टिकट पर धार सीट से तीन बार लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल की। साल 1977 में वह भारतीय लोकदल के टिकट पर सांसद बने थे। हर्ष चौहान वर्तमान में इंदौर में रहते हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है। हर्ष चौहान संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं। वह वनवासी कल्याण परिषद से जुड़े रहे हैं। हर्ष चौहान को बीजेपी ने 1999 में धार लोकसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन वह 34105 मतों से चुनाव हार गए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!