उमरिया, खजुराहो में जमी बर्फ, पचमढ़ी में रात का पारा पहुंचा -2.0 डिग्री

Edited By Vikas kumar, Updated: 31 Dec, 2018 11:59 AM

freezing cold continues in mp at several places under mercury 6 0

प्रदेश में सर्दी अब जानलेवा होती जा रही है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। प्रदेश में सर्दी जानलेवा हो चुकी है। रविवार की रात पचमढ़ी का तापमान माइनस दो .0 तक...

भोपाल: प्रदेश में सर्दी अब जानलेवा होती जा रही है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। प्रदेश में सर्दी जानलेवा हो चुकी है। रविवार की रात पचमढ़ी का तापमान माइनस 2.0 तक पहुंच गया। 12 से ज्यादा शहरों में पारा 4.0 से नीचे रहा। वहीं उमरिया और खजूराहो में रात का पारा 1.0 के पास पहुंचने से पेड़ की पत्तियों पर ओस ने बर्फ का रूप ले लिया।

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News,  Bhopal Hindi News,  Bhopal Hindi Samachar, Weather conditions Of MP, Weather Report
 
प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप इस प्रकार समझा जा सकता है कि खरगोन और अशोकनगर जिले में सर्दी के कारण दो लोगों की मौत हो गई। कसरावद बस स्टैंड के खुले परिसर में रविवार सुबह 60 वर्षीय एक बुजुर्ग का शव लावारिस हालत में मिला। बुजुर्ग भीख मांगकर गुजारा करता था। वहीं अशोकनगर जिले के चंदेरी कस्बे में भी शनिवार रात पिछोर रोड पर एक युवक का शव मिला था। उसके शरीर पर कोई गर्म कपड़ा नहीं था। रविवार को सागर इंदौर और भोपाल को छोड़कर अधिकांश जगहों पर शीतलहर जारी रही। ज्यादातर जिलों का पारा 6.0 के नीचे ही रहा। 

 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News,  Bhopal Hindi News,  Bhopal Hindi Samachar, Weather conditions Of MP, Weather Report

 

इन जिलों में पाला पड़ने की उम्मीद

मौसम विभाग द्वारा राजगढ़, सीहोर, सिवनी, बालाघाट, देवास, शाजापुर, उज्जैन, उमरिया, मंडला, दमोह, छतरपुर और ग्वालियर में पाला पड़ने की उम्मीद जताई गई है। 

 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News,  Bhopal Hindi News,  Bhopal Hindi Samachar, Weather conditions Of MP, Weather Report



भोपाल में कुछ राहत

राजधानी भोपाल में रात और दिन के तापमान में बढ़त देखी जा रही है। रविवार की रात का तापमान 1.6 .0 की बढ़त के साथ 6.8 .0 पर पहुंच गया जो की सामान्य से 3.8 .0 कम था। वहीं दिन का तापमान भी 1.3 .0 बढ़कर 23.9 .0 हो गया।


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News,  Bhopal Hindi News,  Bhopal Hindi Samachar, Weather conditions Of MP, Weather Report

 

इन जगहों पर रहा न्यूनतम तापमान 

खजुराहो 1.0, उमरिया 1.0, दतिया 2.2, नौगांव 2.4, दमोह 2.6, बैतूल 2.7, उज्जैन 2.50, ग्वालियर 3.60, राजगढ़ 3.60, जबलपुर 3.80, और रीवा में 2.8 डिग्री न्यूनतम तापमान मापा गया। 


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News,  Bhopal Hindi News,  Bhopal Hindi Samachar, Weather conditions Of MP, Weather Report

 

सागर में भी राहत 

वहीं पिछले दो दिनों से सागर में ठंड से ठिठुर रहे लोगों को राहत मिली है यहां दिन का तापमान अधिकतम 23.9 और रात का तापमान न्यूनतम 8.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!