खुशखबरी: कॉलेज में पढ़ने वाली बेटियों को निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस देगी कमलनाथ सरकार

Edited By Jagdev Singh, Updated: 18 Nov, 2019 11:50 AM

good news kamal nath govt give free driving license college educated daughters

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिवस 19 नवम्बर को प्रदेश की समस्त महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस योजना प्रारंभ की जाएगी। परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश सरकार...

भोपाल (इजहार हसन खान): पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिवस 19 नवम्बर को प्रदेश की समस्त महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस योजना प्रारंभ की जाएगी। परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने वचन-पत्र में महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है। महाविद्यालयीन छात्राओं को नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान करने की योजना लागू करने का निर्णय इसी दिशा में उल्लेखनीय पहल है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य शासन अपने वचन-पत्र को पूरा करने के लिए दृढ़-संकल्पित है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं 19 नवम्बर को भोपाल स्थित शासकीय नूतन कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान कर योजना का शुभारंभ करेंगे। राजपूत ने बताया कि इस दिन प्रदेश में चयनित कन्या महाविद्यालयों में शिविर आयोजित कर छात्राओं को नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्षभर निश्चित अंतराल में सभी कन्या महाविद्यालयों में नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस वितरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

परिवहन मंत्री ने समस्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला स्तर पर स्थानीय विधायक, जन-प्रतिनिधियों तथा कलेक्टर के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस का वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अगले चरण में प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर जिले के प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में निश्चित अंतराल पर पूरे वर्ष शिविर लगाए जाएंगे।

मंत्री राजपूत ने बताया कि परिवहन नियम आमजन के जीवन की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। इन नियमों का पालन करने से दुर्घटना से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि चालानी कार्रवाई के नियम लागू करने का उद्देश्य धनोपार्जन नहीं बल्कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर उनका जीवन सुरक्षित करना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!