यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: उज्जैन स्टेशन बनेगा ‘मेगा ट्रांजिट हब’, लंबी दूरी की इन ट्रेनों का होगा स्टॉपेज!

Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Dec, 2025 01:01 PM

great news for passengers ujjain station to become a  mega transit hub

सिंहस्थ–2028 में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उज्जैन स्टेशन पर तेजी से मेगा अपग्रेडेशन शुरू कर दिया है।

उज्जैन। (विशाल ठाकुर): सिंहस्थ–2028 में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उज्जैन स्टेशन पर तेजी से मेगा अपग्रेडेशन शुरू कर दिया है। स्टेशन पर निर्माण और विस्तार कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं, ताकि मेले के दौरान यात्रियों को बिना परेशानी बेहतर सुविधाएं मिल सकें। सबसे बड़ा बदलाव प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर देखा जा रहा है। दोनों प्लेटफॉर्म वर्तमान में लगभग 600 मीटर के हैं, लेकिन इनकी लंबाई 300 मीटर और बढ़ाई जा रही है। विस्तार के बाद ये प्लेटफॉर्म लंबे रैक वाली ट्रेनों के लिए पूरी तरह उपयुक्त हो जाएंगे। इससे लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव सुचारू होगा और यात्रियों को नहीं झेलनी पड़ेगी चढ़ने–उतरने की दिक्कत।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह कदम इसलिए जरूरी था क्योंकि सिंहस्थ के दौरान प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं। भीड़ के अनुरूप स्टेशन को तैयार करना फिलहाल प्राथमिकता है। वर्तमान में उज्जैन स्टेशन पर 8 प्लेटफॉर्म हैं और सभी पर अलग–अलग निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हाल ही में प्लेटफॉर्म नंबर 8 को मुख्य लाइन से जोड़कर नियमित ट्रेन संचालन भी शुरू कर दिया गया है।

उज्जैन से प्रतिदिन करीब 76 ट्रेनें गुजरती हैं और हजारों यात्री यात्रा करते हैं। प्लेटफॉर्म 2 और 3 की सीमित लंबाई से यात्रियों को पहले काफी परेशानी होती थी, जिसे दूर करने के लिए यह विस्तार बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

रेलवे विभाग का कहना है कि निर्माण पूरा होने के बाद स्टेशन की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी और सिंहस्थ-2028 के दौरान यात्रियों को पहले से कहीं अधिक सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!