विजयवर्गीय का CM पर हमला, बोले- अहंकार तो रावण का नहीं टिका तो ये क्या कर लेंगे

Edited By Vikas kumar, Updated: 08 Jan, 2019 03:36 PM

if the ego does not hide from ravana then what will they do  vijayvargiya

प्रदेश में विधानसभा स्पीकर के चयन को लेकर बीजेपी ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया और बीजेपी के सभी विधायक राजभवन में राज्यपाल से शिकायत करने पहुंच गए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ के इस्तीफे की मांग...

इंदौर: प्रदेश में विधानसभा स्पीकर के चयन को लेकर बीजेपी ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया और बीजेपी के सभी विधायक राजभवन में राज्यपाल से शिकायत करने पहुंच गए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ के इस्तीफे की मांग कर डाली। शिवराज ने इसे लोकतंत्र का काला दिन बताया। इसी बीच कैलाश विजयवर्गीय ने भी कांग्रेस और मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है। 

PunjabKesari,  Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Congress, BJP, Assembly Session, CM Kamalnath, Kaialsh Vijay vargeey


कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि '5 दिन की सरकार में ही कमलनाथ में अहंकार आ गया है। कमलनाथ सरकार ने विधानसभा की सारी परंपराएं तोड़ी हैं। अहंकार तो रावण का नही रहा तो इनका क्या रहेगा।'  


PunjabKesari,  Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Congress, BJP, Assembly Session, CM Kamalnath, Kaialsh Vijay vargeey

बता दें कि आज प्रदेश में विधानसभा सत्र में स्पीकर पद को लेकर बीजेपी कांग्रेस में जमकर हंगामा हुआ। एनपी प्रजापति 120 मतों के साथ विधानसभा अध्यक्ष चुने गए। वहीं विपक्ष ने इसका विरोध किया और सदन से वॉकआउट किया जिसके कारण इस चुनाव में विपक्ष की ओर से एक भी वोट नहीं पड़े। वहीं भाजपा ने विरोध करते हुए सदन के बाहर नारेबाजी की। वहीं एनपी प्रजापति ने पद ग्रहण कर लिया है। शिवराज सिंह चौहान ने इसे इतिहास का काला दिन बताया और बीजेपी विधायकों के साथ राजभवन तक पैदल मार्च कर विरोध जताया और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!