किसानों की आय दोगुनी करने में मनरेगा की महत्वपूर्ण भूमिका - शिवराज

Edited By kamal, Updated: 12 Jul, 2018 06:34 PM

important role of mnrega in doubling the income of farmers  shivraj

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने में मनरेगा की महत्वपूर्ण भूमिका है। नीति आयोग की राष्ट्रीय कृषि एवं मनरेगा समिति के अध्यक्ष चौहान की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में समिति की पहली बैठक आयोजित की गई।...

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने में मनरेगा की महत्वपूर्ण भूमिका है। नीति आयोग की राष्ट्रीय कृषि एवं मनरेगा समिति के अध्यक्ष चौहान की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और नीति आयोग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिताभ कांत भी मौजूद थे।
PunjabKesari
चौहान ने बैठक में बताया कि कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने तथा किसानों की आय को दोगुना करने में मनरेगा की भूमिका पर विस्तार से विचार-विमर्श के लिये विभिन्न राज्यों में कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी। कार्यशालाओं में किसान संगठनों और आम जनता से भी राय ली जायेगी। पहली कार्यशाला आगामी 6 अगस्त को भोपाल में होगी। लखनऊ, पटना, गुवाहाटी और हैदराबाद में भी कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी। चौहान ने बताया कि समिति की 31 अगस्त को दिल्ली में बैठक होगी, जिसमें समिति के निर्णयों का प्रारूप तैयार किया जायेगा।
PunjabKesari
प्रारूप के आधार पर ही समिति नीति आयोग को अपनी अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने बिहार और गुजरात राज्य के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने समिति को पत्र के माध्यम से सुझाव प्रेषित किये। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!