एक्शन में MP पुलिस, हर रोज हो रही हजारों लीटर शराब, अवैध हथियार और अपराधियों की धरपकड़

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 06 Apr, 2019 03:07 PM

in the action mp police

प्रदेश में लोकसभा चुनाव को चलते आचार संहिता लागू है। पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी। पुलिस ताबड़तोड़ धरपकड़ कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में रोजाना करीब 5 हजार लीटर अवैध शराब तथा अवैध हथियार पकड़े जा रहे हैं। जबकि 1300 आरोपियों को रोज पकड़ा जा रहा है...

भोपाल: प्रदेश में लोकसभा चुनाव को चलते आचार संहिता लागू है। पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी। पुलिस ताबड़तोड़ धरपकड़ कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में रोजाना करीब 5 हजार लीटर अवैध शराब तथा अवैध हथियार पकड़े जा रहे हैं। जबकि 1300 आरोपियों को रोज पकड़ा जा रहा है।


PunjabKesari

पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह के निर्देशों पर जीरो टोलरेंस के सिद्धांत के आधार पर अपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होने साफ किया है अपराधियों के साथ कोई रियायत न हो। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के मकसद से चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले डेढ़ माह की अवधि में पुलिस ने 3 हजार 483 अवैध हथियार और 1300 से ज्यादा कारतूस जब्त किए हैं। 4 करोड़ 91 लाख रूपए कीमत की 2 लाख 14 हजार 143 लीटर अवैध शराब जब्त की है।

PunjabKesari
 

इसके अलावा लगभग 6 करोड़ 58 लाख 56 हजार रूपए कीमत के अवैध मादक पदार्थ जिनमें गांजा, स्मैक, डोडा चूरा, ब्राउन शुगर, अफीम, नशीली दवाईयां इत्यादि का जखीरा जब्त करने में सफलता हासिल की है। इस प्रकार की आपराधिक एवं असामाजिक गतिविधियों में लिप्त 25 हजार 844 आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की गई है। साथ ही 32 हजार 919 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!