MP में गणतंत्र दिवस पर जानिए कौन-कहां फहराएगा 'राष्ट्रीय ध्वज'

Edited By suman, Updated: 19 Jan, 2019 12:39 PM

in the mp republic day know where to hoist  national flag

मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राजधानी के लाल परेड मैदान पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी। वहीं सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।  विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर और...

भोपाल: मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राजधानी के लाल परेड मैदान पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी। वहीं सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर और उपाध्यक्ष हिना कांवरे बालाघाट में ध्वजारोहण करेंगी। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री की सहमति मिलने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए जिले आवंटित कर दिए हैं। इंदौर में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी करेंगे।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, 26 जनवरी को सभी जिलों में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों से बिंदु मांगे गए हैं। इसमें कांग्रेस सरकार द्वारा कर्जमाफी सहित अभी तक उठाए गए कदमों से साथ आगामी रोडमैप प्रदेशवासियों के सामने रखा जाएगा। जिलों में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए मंत्रियों को मुख्य अतिथि बनाया गया है। वहीं, बाकी जिलों में जिला पंचायत अध्यक्षों को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

PunjabKesari 

कौन कहां करेगा ध्वजारोपण 
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ खरगोन जिला मुख्यालय पर, सज्जन सिंह वर्मा देवास, हुकुम सिंह कराड़ा शाजापुर, डॉ. गोविन्द सिंह भिण्ड, बाला बच्चन बड़वानी,  आरिफ अकील सीहोर,  बृजेन्द्र सिंह राठौर टीकमगढ़, प्रदीप जायसवाल सिवनी, लाखन सिंह यादव मुरैना, तुलसीराम सिलावट खंडवा, गोविन्द सिंह राजपूत सागर, शइमरती देवी ग्वालियर, ओमकार सिंह मरकाम डिण्डोरी, डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन, प्रियव्रत सिंह राजगढ़, सुखदेव पांसे बैतूल, उमंग सिंघार धार, हर्ष यादव विदिशा, जयवर्धन सिंह गुना, जीतू पटवारी इंदौर, कमलेश्वर पटेल सीधी, लखन घनघोरिया जबलपुर, महेन्द्र सिंह सिसोदिया अशोकनगर, पी.सी. शर्मा होशंगाबाद,  प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी, सचिन सुभाष यादव रतलाम, सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल झाबुआ और तरूण भनोत मंडला जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे।


PunjabKesari

जिन 20 जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे उनमें श्योपुर, दतिया, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, अलीराजपुर, बुरहानपुर, हरदा, दमोह, पन्ना, छतरपुर, कटनी, रीवा, शहडोल, अनूपपुर, उज्जैन, उमरिया, सिंगरौली, सतना और निवाड़ी शामिल हैं।
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!