बालाघाट व वारासिवनी के 3 प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, जांच जारी

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 26 Mar, 2019 10:59 AM

income tax department raids on 3 establishments of balaghat and varsi

आयकर विभाग की टीम ने सोमवार दोपहर को बालाघाट और वारासिवनी के तीन प्रतिष्ठानों में अचानक दबिश देकर प्रतिष्ठान संचालकों के आय से जुड़े दस्तावेज खंगाले। उस समय तहलका मच गया जब एक साथ आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर पीडी चौगुले, असिस्टेंट कमिश्नर एमएम...

बालाघाट: आयकर विभाग की टीम ने सोमवार दोपहर को बालाघाट और वारासिवनी के तीन प्रतिष्ठानों में अचानक दबिश देकर प्रतिष्ठान संचालकों के आय से जुड़े दस्तावेज खंगाले। उस समय तहलका मच गया जब एक साथ आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर पीडी चौगुले, असिस्टेंट कमिश्नर एमएम लांजेवार समेत 10 सदस्यीय टीम ने दबिश देकर से दस्तावेज खंगाले और जानकारी ली। यह कार्रवाई सोमवार शाम तक जारी रही। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद था। सूचना थी कि इन संस्थानों में आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला सामने आया था। जिसकी शिकायतें आयकर विभाग को मिली थीं।

PunjabKesari

बालाघाट के आयकर अधिकारी यूएस मर्सकोले ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बालाघाट के शुभम ट्रेडर्स, वारासिवनी में गायत्री राइस मिल और तरंग ऑडियो, वीडियो व्यवसायिक प्रतिष्ठान में आय से जुड़ी पूछताछ और कागजों की जांच पड़ताल की गई है। यह एक रुटीन सर्वे है जिसकी जांच चल रही है, फिलहाल कुछ भी कहना उचित नहीं। कार्रवाई जांच पूरी होने तक तक जारी रहेगी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि बालाघाट में शुभम ट्रेडर्स के संचालक द्वारा तेल का बड़ा व्यापार किया जाता है, जहां दोपहर में आयकर अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई करके दबिश दी और व्यापारियों के बिक्री और आयकर में मिल रही गड़बड़ियों की जांच की। इसी तरह वारासिवनी में सुरेश खंडेलवाल की गायत्री राइस मिल और मॉडल के तरंग ऑडियो, विडियो प्रतिष्ठानो में दबिश देकर कागजी दस्तावेजों का खंगाला। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!