इंडियन एयर स्ट्राइक पार्ट-2 के बाद MP में अलर्ट जारी

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 27 Feb, 2019 10:25 AM

indian air strike part 2 after alert issues in mp

पाकिस्तान पर इंडियन एयर स्ट्राइक पार्ट-2 के बाद देश भर में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में भी मंगलवार को सुरक्षा के मद्देनजर डीजीपी विजयकुमार सिंह ने अलर्ट घोषित कर दिया है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के सभी एसपी, रेंज...

भोपाल: पाकिस्तान पर इंडियन एयर स्ट्राइक पार्ट-2 के बाद देश भर में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में भी मंगलवार को सुरक्षा के मद्देनजर डीजीपी विजयकुमार सिंह ने अलर्ट घोषित कर दिया है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के सभी एसपी, रेंज डीआईजी और जोन आईजी से हालात जाने और सुरक्षा सम्बन्धी निर्देश दिए हैं।

PunjabKesari

जानकरी के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अफसरों से चर्चा की। उन्होंने पुलिस अफसरों को निर्देश दिए हैं कि सभी संवेदनशील जिलों में पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा है कि किसी भी इलाके में कोई भी घटना धार्मिक झगड़े में न बदले इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

PunjabKesari

जबलपुर में पुलिस ने बढ़ाई चौकसी 
पीएचक्यू के निर्देश पर जबलपुर पुलिस भी अलर्ट मोड में है, जिले के चारों तरफ पुलिस बल तैनात किया गया है।  इसके अलावा सभी सीएसपी और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो पूरी तरह से अलर्ट रहे। जबलपुर एसपी अमित सिंह के मुताबिक जिले में कई स्थानों में फिक्स पुलिस पॉइंट लगाए गए हैं इसके अलावा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो चौकन्ने रहे हालांकि पूरे जिले में अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना नहीं मिली है फिर भी आने वाले कुछ और समय तक हाई अलर्ट रहेगा और पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी रहेगी।

PunjabKesari

बता दें कि एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में  हड़कंप मचा हुआ है। भारतीय सेना के हमले के बाद दोनों देशों के बीच हालात तनाव बढ़ गया है, देश भर में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश का खंडवा जिला सबसे अधिक संवेदनशील माना जाता है। यहां सिमी आतंकियों का प्रभाव है। इसलिए देश में जब भी हाईअलर्ट जारी किया जाता है तो खंडवा क्षेत्र में पुलिस मुस्तैदी बढ़ा दी जाती है जिससे किसी भी तरह के हालात न बिगड़ें।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!