सेना में आज शामिल हो जाएगी स्वदेशी ‘धनुष’, लगातार 2 घंटे फायर करने की है क्षमता

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 08 Apr, 2019 02:53 PM

indigenous  dhanush  will join the army today

जीसीएफ प्रशासन की ओर से पहली खेप में सेना के लिए एक साथ 6 धनुष तोप सौंप दी गई। सोमवार को गन कैरिज फैक्टरी (जीसीएफ) में स्वदेशी तकनीक से बनाई गई ''धनुष'' तोप (155 एमएम/45 कैलिबर गन) भारतीय सेना को सौंप दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार...

जबलपुर: जीसीएफ प्रशासन की ओर से पहली खेप में सेना के लिए एक साथ 6 धनुष तोप सौंप दी गई। सोमवार को गन कैरिज फैक्टरी (जीसीएफ) में स्वदेशी तकनीक से बनाई गई 'धनुष' तोप (155 एमएम/45 कैलिबर गन) भारतीय सेना को सौंप दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार सचिव रक्षा उत्पादन और अध्यक्ष सौरभ कुमार महानिदेशक ऑर्डनेंस फैक्टरी बोर्ड (ओएफबी), कमाडेंट आर्टिलरी स्कूल आरएस कलारिया, लेफ्टिनेंट जनरल आर्टिलरी पीके श्रीवास्तव, हरि मोहन बोर्ड मेंम्बर, रजनीश जौहरी ओएफबी के जीएम मौजूद रहे।


PunjabKesari

धनुष स्वीडिश तोप बोफोर्स का स्वदेशी संस्करण है। इसके 95 फीसदी से अधिक कलपुर्जे स्वदेशी हैं। सेना की ओर से हर मौसम के अनुसार किए गए परीक्षण में यह तोप खरी उतरी है। निर्माणी प्रशासन ने बताया है कि धनुष तोप बेहद उम्दा है, जिसके लिए आधुनिक समय के हिसाब से अपग्रेड किया गया है। इस तोप पर ठंडे, गर्म मौसम का कोई असर नहीं होता। ओएफबी अधिकारियों ने इस दौरान सभी अतिथियों को इस तोप की खूबियों से वाकिफ कराया।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!