अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: महिलाओं को सौंपी ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे की अनोखी पहल

Edited By Jagdev Singh, Updated: 08 Mar, 2020 12:15 PM

international women s day north central railway s initiative run train women

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज रविवार को महिला शक्ति को प्रोत्साहित करने एवं महिलाओं के आत्मसम्मान को बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा अनोखी पहल करते हुए उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के अंतर्गत आने वाले झांसी स्टेशन से ग्वालियर रेलखंड पर 100 किमी...

डबरा (भरत रावत): अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज रविवार को महिला शक्ति को प्रोत्साहित करने एवं महिलाओं के आत्मसम्मान को बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा अनोखी पहल करते हुए उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के अंतर्गत आने वाले झांसी स्टेशन से ग्वालियर रेलखंड पर 100 किमी तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस का संचालन महिला रेल कर्मियों ने किया।

PunjabKesari

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में महिला लोको पायलट आशा देवी एवं पूनम शाक्य ने झांसी से लेकर ग्वालियर तक का लंबे सफर का सफल संचालन बुंदेलखंड एक्सप्रेस महिला रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया। जिसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेस में गार्ड के रूप में शिवानी वर्मा ने परिचालन में सहयोग किया। वहीं यात्रियों की जान माल एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिला एस्कॉर्ट ने संभाली गई। प्रभारी आशा टकाटे आरपीएफ आरक्षक थी जिनका सहयोग आरपीएफएस की 4 महिला आरक्षकों ने किया।

PunjabKesari

महिला शक्ति को बढ़ावा देने एवं महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से रेलवे की अनूठी पहल का यात्रियों ने स्वागत किया है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण के लिए रेलवे की यह पहल सराहनीय मानी जा रही है। वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस को लेकर डबरा पहुंची महिला टीम से आरपीएफ थाना प्रभारी नंदलाल मीणा ने उनका हाल-चाल पूछकर उन्हें बधाई दी। वहीं सुरक्षा में तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए सुरक्षा कार्यों में तत्परता के साथ संलग्न रहने पर बधाई दी।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!