मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के दौरान डाइवर्ट रहेंगे ये रूट, जानना है जरूरी

Edited By suman, Updated: 16 Dec, 2018 04:59 PM

it will be necessary to know that these routes will remain diverted during

मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए यातायात व्यवस्था की तैयारियां ट्रैफिक पुलिस ने पूरी कर ली हैं। कार्यक्रम में पहुंचने वाली भीड़ के मद्देनजर लोगों को  किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस ने रूट डायवर्ड किए...

भोपाल: मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए यातायात व्यवस्था की तैयारियां ट्रैफिक पुलिस ने पूरी कर ली हैं। कार्यक्रम में पहुंचने वाली भीड़ के मद्देनजर लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस ने रूट डायवर्ड किए हैं। 

PunjabKesari

ऐसे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे वाहन

  • इंदौर, राजगढ़ और ब्यावरा की तरफ से आने वाले समस्त वाहन खजूरी सड़क, बकानिया डिपो, मुबारकपुर, लामाखेड़ा, चौपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से कट पाइंट होकर जम्बूरी मैदान पहुंचकर निर्धारित स्थान पर पार्क किए जाएंगे।
  • सागर और रायसेन की तरफ  से आने वाले वाहन पटेल नगर चौराहे से आनंद नगर पहुंचेंगे। जम्बूरी मैदान में बायीं ओर मुड़कर पार्किंग स्थल पहुंचेंगे। 
  • होशंगाबाद रोड की तरफ  से आने वाले वाहन ग्यारह मील से झागरिया रोड होकर पटेल नगर चौराहे से बायीं ओर मुड़कर आनंद नगर के आगे से ज बूरी मैदान में प्रवेश करेंगे और पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे।
  • भोपाल रेलवे स्टेशन से कार्यकर्ता प्लेटफॉर्म क्रमांक छह से अल्पना तिराहा, संगम तिराहा से राईट लेकर ब्रिज होते हुए बजरिया तिराहा, प्रभात चौराहा, आईटीआई तिराहा, जेके रोड रोड तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पंप, रत्नागिरी तिराहे से जम्बूरी मैदान पहुंचकर कार्यकतार्ओं को छोड़कर वाहन वापस होंगे।
  • कार्यक्रम में आने वाले वीआईपीगण महात्मा गांधी चौराहा होकर अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम, सेंट जेवियर स्कूल के सामने से वीआईपी पार्किंग पहुंचेंगे।
  • जम्बूरी मैदान में आने वाले चार पहिया एवं स्थानीय वाहन महात्मा गांधी स्कूल की पार्किंग एवं तिराहा होते हुए गणेश चौक कट पाइंट से सेंट जेवियर स्कूल के पीछे पार्क  होंगे।


PunjabKesari

अवधपुरी चौक तक प्रतिबंधित रहेंगे वाहन
कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चौक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कार्यक्रम समापन के बाद सभी वाहन उसी मार्ग से वापस लौटेंगे, जिनसे होकर मैदान पहुंचे थे। इस दौरान आवश्यकता होने पर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

PunjabKesariऐसा होगा डायवर्शन
शहर के प्रमुख मार्गों गांधी नगर तिराहा, लालघाटी, वीआईपी रोड, रेतघाट, पालीटेक्निक, गांधी पार्क, कंट्रोल रूम तिराहा, डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस, ज्योति ब्रिज, गोविंदपुरा टर्निंग, कैरियर कालेज, भेल क्षेत्र तथा शहर के अन्य स्थानों पर जरूरत के अनुसार ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर आम नागरिक ट्रैफिक कंट्रोल के दूरभाष नंबर 0755- 2443850 अथवा 2677340 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!