नकुलनाथ के प्रचार में जुटे CM कमलनाथ, बोले- मेरा बेटा काम न करे तो उसके कपड़े फाड़ दें

Edited By suman, Updated: 21 Apr, 2019 02:42 PM

kamal nath who is involved in the promotion of nakulnath says

मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे नकुल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं। छिंदवाड़ा मुख्यालय से कम से कम 65 किलोमीटर दूर धनोरा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए सीए

भोपाल:  मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे नकुल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं। छिंदवाड़ा मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर धनोरा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि, 'अगर उनका बेटा काम नहीं करे तो लोग उसके कपड़े फाड़ दें।' 
 

PunjabKesari


नकुल अगर काम नहीं करेगा तो उसे सजा दें
कमलनाथ ने क्षेत्र से अपने 40 साल के जुड़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि 'अब उन्होंने छिंदवाड़ा की जनता की सेवा करने का जिम्मा अपने बेटे को सौंपा है, ताकि वह मध्यप्रदेश के लिए काम कर सके'। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज जहां हूं वहां इसलिए हूं क्योंकि आपने मुझे प्यार और ताकत दी है।' वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने स्थानीय लोगों से कहा ‘नकुल आज यहां नहीं है लेकिन वह आपकी सेवा करेगा। मैंने उसे यह जिम्मेदारी दी है। अगर वह काम नहीं करे तो उसे सजा दें और उसके कपड़े फाड़ दें।''  कमलनाथ ने कहा, ‘‘हम नयी यात्रा की शुरुआत करेंगे और इतिहास रचेंगे।''


PunjabKesari

गौरतलब है कि कमलनाथ इस लोकसभा क्षेत्र से सबसे लंबे समय तक, नौ बार सांसद रहे हैं लेकिन अब उन्होंने अपने बेटे के लिए यह सीट छोड़ दी है। फिलहाल कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं। नियमों के अनुसार, राज्य सरकार चलाने के लिए उनका विधानसभा का सदस्य होना जरूरी है। छिंदवाड़ा में 29 अप्रैल को मतदान होगा। पिछले लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में भाजपा ने 26 सीटें और कांग्रेस ने तीन सीटें जीती थीं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!