आंगनबाड़ी सहायिका ने मंत्री से पूछा उनकी शिक्षा का सवाल, दे डाली धमकी

Edited By suman, Updated: 25 Feb, 2019 09:35 AM

kamal natha anganwadi sahayya asked the minister to question his education

जिले में आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकर्ता कार्यक्रम में एक सहायिका को मंत्री जी की शिक्षा का बारे में सवाल पूछना महंगा पड़ गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी में वेतन को लेकर बहस चल रही थी। इस दौरान सहायिका ने मंत्री पर...

शिवपुरी: जिले में आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकर्ता कार्यक्रम में एक सहायिका को मंत्री जी की शिक्षा का बारे में सवाल पूछना महंगा पड़ गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी में वेतन को लेकर बहस चल रही थी। इस दौरान सहायिका ने मंत्री पर उनकी शिक्षा को लेकर सवाल दाग दिया। फिर क्या था मंत्री इमरती देवी भड़क गईं और उन्होंने खुले मंच से ही कार्यकर्ता को धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि 'लगता है आपको नौकरी की जरूरत नहीं है। आप किसी और सरकार में नौकरी कर लेना फिलहाल तो इतना ही वेतन मिलेगा।'


PunjabKesari



दरअसल, रविवार को शिवपुरी जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की बैठक रखी थी। इस कार्यक्रम में प्रदेश की महिला विकास मंत्री इमरती देवी भी शामिल हुईं। बैठक में मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। इस दौरान वहां मौजूद कोलार ब्लॉक की आंगनबाड़ी सहायिका सना गुर्जर ने तीन महीने से वेतन नहीं मिलने की समस्या मंत्री के सामने रखी। इस पर मंत्री ने 7 मार्च तक वेतन मिलने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जब तक आपका वेतन रूका है आपके साथ डीपीओ का वेतन भी रुका रहेगा। इसी बात पर मंत्री इमरती देवी और सहायिका के बीच बहस बढ़ गई।
 

PunjabKesari
 

सहायिका की हुई मंत्री से तीखी बहस
बहस तीखी हो गई और सहायिका ने कहा कि कम वेतन में काम चलाना मुश्किल होता है डीपीओ को हमसे अधिक वेतन मिलता है। इसलिए उनको घर चलाने में समस्या नहीं होती। इस पर मंत्री ने कहा कि उनकी शिक्षा भी अधिक होती है। इस तरह तो आप लोग कल को कलेक्टर के बराबर वेतन मांगने लगेंगे। मंत्री की बात खत्म होने से पहले ही सहायिका ने तत्काल सवाल दाग दिया कि मंत्री की क्या शिक्षा होना चाहिए। इतने में वहां मौजूद सभी लोग ठहाका लगाकर हंसने लगे। सपना गुर्जर के इस सवाल पर मंत्री ने झुंझलाते हुए सहायिका को बोला - लगता है आपको नौकरी नहीं करनी है। हम किसी और को नौकरी पर रख लेगें, जिसकी सरकार में आपको ज्यादा वेतन मिले तब नौकरी कर लेना। अभी तो यही मिलेगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!