कुलदीप विश्नोई ने ट्वीटकर बोले- सिंधिया का कांग्रेस से जाना एक बड़ा झटका

Edited By Jagdev Singh, Updated: 10 Mar, 2020 06:10 PM

kuldeep vishnoi tweet and said  scindia s departure congress big shock

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता पार्टी संगठन में अपनी अनदेखी को लेकर हाईकमान को नसीहत देते दिख रहे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफा देने के तुरंत बाद हरियाणा के कांग्रेस नेता कुलदीप...

नई दिल्ली/भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता पार्टी संगठन में अपनी अनदेखी को लेकर हाईकमान को नसीहत देते दिख रहे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफा देने के तुरंत बाद हरियाणा के कांग्रेस नेता कुलदीप विश्नोई की प्रतिक्रिया कुछ यही कहानी कहती है।

कुलदीप विश्नोई ने अपने एक ट्वीट में कहा कि सिंधिया का कांग्रेस से जाना एक बड़ा झटका है। विश्नोई ने उन्हें कांग्रेस का एक केंद्रीय स्तंभ माना है और कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को उन्हें पार्टी में बनाए रखने के लिए प्रयास करना चाहिए था। विश्नोई ने यह भी कहा कि कांग्रेस के कई नेता अलग-थलग पड़े हुए हैं या नजरअंदाज किए जा रहे हैं और इनमें असंतोष भी है।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व से युवा नेताओं को सशक्त बनाने के अपील भी की। उन्होंने कहा, 'भारत की सबसे पुरानी पार्टी को युवा नेताओं को सशक्त बनाने की आवश्यकता है जो जनता के साथ कड़ी मेहनत कर काम कर सके।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!