Edited By meena, Updated: 19 Jul, 2025 08:48 PM

सिवनी जिले के लखनादौन में दोस्तों के साथ घूमने गया 22 वर्षीय युवक लापता हो गया...
लखनादौन (पवन डेहरिया) : सिवनी जिले के लखनादौन में दोस्तों के साथ घूमने गया 22 वर्षीय युवक लापता हो गया। युवक अपने 5 दोस्तों के साथ आदेगांव थाना क्षेत्र के कुरमुंडा नाला के समीप घने जंगलों के बीच स्थित परेबाखोये घूमने गया था, जहां पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया।
जानकारी के मुताबिक, 22 वर्ष आयुष यादव शनिवार सुबह 10 से 12 बजे के बीच 5 दोस्तों के लखनादौन से घूमने गया था। जहां कुरमुंडा नाला के पास पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया और लापता हो गया। सूचना मिलते ही आदेगांव थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। लेकिन आयुष का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है। इधर आयुष यादव के अभी तक ना मिलने से परिवार में मातम छाया हुआ है। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू टाल दिया गया है। कल रविवार को एनडीआरएफ की टीम युवक का सर्च ऑपरेशन करेगी।