पुलिस की नाक के नीचे धड़ल्ले से हो रहा अवैध कारोबार

Edited By suman, Updated: 10 Sep, 2018 05:07 PM

llegal business happening in the street under the nose police

थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी काकुनपुरा के अंतर्गत आने वाले आधा दर्जन से ज्यादा लोग के लोगों की सुरक्षा भगवान के भरोसे है। चौंकाने वाली बात यह है कि चौकी काकुनपुरा महीनों से ताले में कैद है। यहां पदस्थ पुलिस स्टाफ न चौकी में पहुंचता है न क्षेत्र में...

छतरपुर : थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी काकुनपुरा के अंतर्गत आने वाले आधा दर्जन से ज्यादा लोग के लोगों की सुरक्षा भगवान के भरोसे है। चौंकाने वाली बात यह है कि चौकी काकुनपुरा महीनों से ताले में कैद है। यहां पदस्थ पुलिस स्टाफ न चौकी में पहुंचता है न क्षेत्र में नजर आता है। आलम यह है कि चौकी क्षेत्र में रेत उत्खनन, कच्ची शराब बनाने सहित अन्य आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई है। सीमाई संजाल का फायदा उठाकर उप्र के कुख्यात फरार बदमाश अक्सर उप्र पुलिस से बचने के लिए काकुनपुरा चौकी क्षेत्र के गांवों में घुस आते हैं।

PunjabKesariयहां क्राइम कंट्रोल के लिए बनाई गई चौकी में एक एएसआई, एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षक पदस्थ किए गए हैं, लेकिन वे चौकी में बैठना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं। स्टाफ के अधिकारी और कर्मचारी अक्सर हरपालपुर में ही घूमते रहते हैं या फिर क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार की निगरानी करते रहते हैं।  चौकी पुलिस की निगाहों के सामने ही रेत का अवैध कारोबार चलता रहता है, सरसेड़ में कबूतरा के डेरे पर कच्ची शराब बनाने और पिलाने का धंधा फलता फूलता है। साथ ही पुलिस को खुश करके उप्र के बदमाश यहां आराम से क्षेत्र रहते हैं। अक्सर यही बदमाश आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देते रहते हैं। कुछ समय पहले बाईकर्स लुटेरों ने उप्र की सीमा के पास एक आरक्षक को भी लूट लिया था। इस घटना का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!