कोरोना वायरस के चलते MP के 34 जिलों में लाॅकडाउन

Edited By Jagdev Singh, Updated: 23 Mar, 2020 11:56 AM

locked in 34 districts of mp due to corona virus

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं अब मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। लंदन से भोपाल आई एक युवती कोरोना वायरस पॉजिटिव मिली है। वहीं जबलपुर में कोराना से पीड़ित...

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं अब मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। लंदन से भोपाल आई एक युवती कोरोना वायरस पॉजिटिव मिली है। वहीं जबलपुर में कोराना से पीड़ित आभूषण व्यापारी का सेल्समैन भी जांच के बाद पॉजिटिव मिला है। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए मध्य प्रदेश के 34 जिलों को अलग-अलग समय के लिए लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन वाले क्षेत्रों में केवल जरूरी सुविधाएं ही उपलब्ध रहेंगी। प्रदेश में सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी 31 मार्च तक घर पर ही रहकर काम करेंगे।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं। जनता कर्फ्यू के दौरान इंदौर के राजवाड़ा और पाटनीपुरा में लोग सड़कों पर उतर आए थे।

उज्जैन में लॉकडाउन के बाद सीमाएं सील कर दी गई हैं।‌ सभी तरह के वाहनों को रोका जा रहा है। केवल जरूरी सामान लेकर आने वाले ट्रक आदि प्रवेश कर रहे हैं। इधर, शहर में भी लॉकडाउन का असर दिख रहा है। हालांकि जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली हुई हैं।‌ इनमें दवा, दूध, किराना आदि दुकानें शामिल हैं।

PunjabKesari

शहडोल जिला अस्पताल में मेडिकल डॉक्टर काम छोड़कर बाहर खड़े हो गए हैं इनका कहना है कि ना तो ने सैनिटाइजर मिल रहा है और ना ही मास्क मिल रहे हैं। इनका कहना है कि जनता को अवेयरनेस किया जाए ताकि हम लोगों की भी जान सुरक्षित रहें।

सोमवार सुबह रतलाम में सब्जी मंडी खुलते ही यहां लोगों की भीड़ लग गई। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बाद भी लोगों सब्जी लेने के लिए यहां जमा हो गए। बताया जा रहा है कि लोग ज्यादा मात्रा में सब्जी लेकर गए हैं।

PunjabKesari

वहीं दमोह कलेक्टर तरुण राठी ने रविवार के लॉक डाउन के बाद रविवार रात 11बजे पुनः आदेश जारी किया है जिसके तहत अब जिले में 25 मार्च तक लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान केवल पेट्रोल पंप, मेडिकल जैसी आवश्यक सेवाएं संचालित रहेंगी। धारा 144 भी लागू की गई है जिसका सख्ती से पालन किया जाएगा।

इस दौरान विदिशा में दूसरे दिन भी शहर में सुबह के समय सड़कें सूनी रहीं। माधवगंज पर स्थित शिव मंदिर खुला, लेकिन दर्शनों के लिए नहीं पहुंचे श्रद्धालु। जिलों की सीमाओं पर वाहनों को रोका जा रहा है, बाहर से आने वाले वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जिले से बाहर भी जाने पर रोक लगी है। जिले की सीमाएं सील होने के बाद पुलिस ने बाहरी वाहनों की जांच शुरू कर दी है। जरूरी कार्यों से आने वाले लोगों को ही शहर में प्रवेश दिया जा रहा है।

वहीं मध्य प्रदेश सभी जिलों में लॉकडाउन होने के कारण सोमवार सुबह भी जनता कर्फ्यू जैसा माहौल रहा। सड़कों पर कुछ लोग निकले हैं, लेकिन ज्यादातर पैदल ही थे, जो अपनी कॉलोनी या मोहल्ले में ही आवश्यक काम निकले थे। सब्जी और किराना की कुछ दुकानें खुली रहीं, जिन पर ग्राहक दिख पहुंचे। कुछ दो पहिया वाहन भी सड़कों नजर आए, लेकिन कहीं कोई रोक-टोक नहीं की जा रही है। ज्यादातर लोग घरों के अंदर ही हैं। सभी जगह मंदिर खुले, लेकिन सिर्फ पुजारियों ने ही पूजा की।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!