भगवान महाकालेश्वर की निकलेगी 6 सवारियां, श्रद्धालुओं को होगे शाही दर्शन

Edited By kamal, Updated: 25 Jul, 2018 11:33 AM

lord mahakaleshwar will leave 6 riders hogi shahi darshan to devotees

श्रावण-भादौ मास में इस वर्ष भगवान महाकालेश्वर की कुल 6 सवारियां निकलेंगी। इसमें 4 श्रावण मास में तथा 2 भादौ मास में होंगी। 15 अगस्त को नागपंचमी पर नागचंद्रेश्वर महादेव के दर्शन लाभ मिलेंगे। इसके लिए 14 अगस्त की रात से ही दर्शन आरंभ किए जाएंगे।

उज्जैन : श्रावण-भादौ मास में इस वर्ष भगवान महाकालेश्वर की कुल 6 सवारियां निकलेंगी। इसमें 4 श्रावण मास में तथा 2 भादौ मास में होंगी। 15 अगस्त को नागपंचमी पर नागचंद्रेश्वर महादेव के दर्शन लाभ मिलेंगे। इसके लिए 14 अगस्त की रात से ही दर्शन आरंभ किए जाएंगे।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार सुबह 4 बजे से शुरू होने वाली प्रथम सवारी 30 जुलाई को, द्वितीय सवारी 6 अगस्त, तृतीय सवारी 13 अगस्त, चतुर्थ सवारी 20 अगस्त, पंचम सवारी 27 अगस्त एवं शाही सवारी 3 सितंबर को निकलेगी। सभी सवारियां महाकालेश्वर मंदिर परिसर से शाम 4 बजे प्रारंभ होंगी। प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा इस संबंध में कहार एवं हाथी की व्यवस्था के लिए संबंधितों को निर्देश जारी कर दिए हैं। सवारी मार्ग की व्यवस्था के लिए प्रत्येक सवारी के साथ पर्याप्त संख्या में घुड़सवार, पुलिसबल, नगर सैनिक, विशेष सशस्त्र बल की टुकडिय़ां तथा बैंड पुलिस विभाग द्वारा भेजा जाएगा। प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति अभिषेक दुवे ने बताया कि उक्त सभी दल अनिवार्य रूप से मंदिर परिसर में दोपहर 2 बजे उपस्थित रहेंगे।
PunjabKesari
स्वतंत्रता दिवस व नागपंचमी एक साथ 
नागपंचमी पर्व 15 अगस्त को मनाया जाएगा। महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए 14 अगस्त की मध्यरात्रि से दर्शनार्थी लाइन में लगते हैं। दर्शनार्थियों की भीड़ 15 अगस्त की मध्यरात्रि तक रहेगी। 
PunjabKesari
शाही सवारी का मार्ग
भगवानश्री महाकालेश्वर की प्रमुख शाही सवारी महाकाल मंदिर से प्रारंभ होकर महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बख्शी बाजार, कहारवाड़ी, रामघाट पहुंचेगी। रामघाट पर सवारी का पूजन होने के बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकीचौक, मिर्जा नईम बेग मार्ग, तेलीवाड़ा चौराहा, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होती हुई महाकालेश्वर मंदिर वापस आएगीर्। शाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकीचौक, मिर्जा नईम बेग मार्ग, तेलीवाड़ा चौराहा, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होती हुई महाकालेश्वर मंदिर वापस आएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!