माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध कब्जे से मुक्त कराई 14 करोड़ रुपये की शासकीय भूमि

Edited By meena, Updated: 20 Apr, 2022 01:09 PM

major action of district administration under anti mafia campaign

जबलपुर जिले में माफिया के विरुद्ध कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप माफिया विरोधी अभियान के तहत आज जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही कर अनुमानित करीब 13.80 करोड़ रुपये बाजार मूल्य की 23 हजार वर्गफुट...

जबलपुर(विवेक तिवारी): जबलपुर जिले में माफिया के विरुद्ध कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप माफिया विरोधी अभियान के तहत आज जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही कर अनुमानित करीब 13.80 करोड़ रुपये बाजार मूल्य की 23 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में आधारताल तहसील के अंतर्गत मनमोहन नगर गायत्री मंदिर के पास उद्योग विभाग की 10 हजार वर्गफुट भूमि को माफिया गोहलपुर निवासी आसिफ के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। आसिफ द्वारा इस शासकीय भूमि पर बाउंड्रीवाल एवं सड़क निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था। जिसे नगर निगम और पुलिस के सहयोग से हटा दिया गया। बाउंड्रीवाल की आड़ में यहां अनैतिक गतिविधियां भी संचालित की जाती थी।

PunjabKesari

एसडीएम आधारताल नमःशिवाय अरजरिया के अनुसार अतिक्रमण से मुक्त कराई गई इस शासकीय भूमि का बाजार मूल्य लगभग 6 करोड़ रुपये है तथा यहां बनाई गई कंक्रीट सड़क व बाउंड्रीवाल की कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई। उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग को यहां इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिये करीब 26-27 एकड़ जमीन आबंटित की गई है।

PunjabKesari

एस डी एम आधारताल के अनुसार बदमाश आसिफ के कब्जे से मुक्त कराई गई। भूमि के अलावा यहां राजेश खटीक के अवैध कब्जे से 3 हजार वर्गफुट भूमि को मुक्त कराया गया है। राजेश खटीक द्वारा उद्योग विभाग की इस भूमि पर अतिक्रमण कर गौशाला का निर्माण कर लिया गया था। एसडीएम आधारताल ने अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई इस भूमि की अनुमानित कीमत करीब 1.80 करोड़ रुपये बताई है।

PunjabKesari

एस डी एम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया के अनुसार इन दो कार्यवाहियों के अतिरिक्त उद्योग विभाग को आबंटित भूमि में से 10 हजार वर्गफुट भूमि को पचौरी पेट्रोल पंप के संचालक के कब्जे से भी मुक्त कराया गया है। पचौरी पेट्रोल पंप के संचालक को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दस्तावेजों में हेरफेरा तथा धोखाधड़ी कर उद्योग विभाग की यह भूमि बेच दी गई थी। इस भूमि की कीमत भी लगभग 6 करोड़ रुपये बताई गई है। आज की गई इन कार्यवाहियों में तहसीलदार आधारताल राजेश सिंह एवं नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल भी मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!