दिवंगत कोरोना योद्धाओं के बच्चे बन सकेंगे डॉक्टर, 5 मेडिकल कॉलेजों में मिलेगा दाखिला

Edited By shahil sharma, Updated: 22 Feb, 2021 02:13 PM

mbbs seat reserve for late corona warriors children

कोरोना की जंग में फर्ज निभाते शहीद योद्धाओं के बच्चों को अब डॉक्टर बनने का मौका मिलेगा। केन्द्र सरकार ने दिवंगत कोरोना योद्वाओं के आश्रितों के लिए पांच मेडिकल कॉलेजों में एक-एक सीट आरक्षित की है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा विभिन्न विभागों के...

भोपाल (इजहार हसन खान): कोरोना की जंग में फर्ज निभाते शहीद योद्धाओं के बच्चों को अब डॉक्टर बनने का मौका मिलेगा। केन्द्र सरकार ने दिवंगत कोरोना योद्वाओं के आश्रितों के लिए पांच मेडिकल कॉलेजों में एक-एक सीट आरक्षित की है।

इसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग को आदेश भेजकर ये जानकारी दी है।

मध्य प्रदेश का एक कॉलेज शामिल

चिकित्सा शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिवंगत कोरोना योद्धाओं के बच्चों को एमबीबीएस में दाखिले के लिए जिन मेडिकल कॉलेजों में एक-एक सीट आरक्षित की गई है। उनमें जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के अलावा एमजीएमएस वर्धा महाराष्ट्र, जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर, जीएमसी हल्द्वानी उत्तराखंड के साथ ही लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज दिल्ली में दाखिला मिल सकेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!