विधायक रामबाई की आई सप्लीमेंट्री, विज्ञान विषय में एक नंबर से हुई फेल

Edited By meena, Updated: 31 Jan, 2021 05:18 PM

mla rambai s eye supplement

हाल ही में दमोह जिले की पथरिया से दबंग विधायक रामबाई ने 10वीं की परीक्षा का नतीजा आ गया जिसमें उन्हें वह एक विषय में फेल हो गई। उन्हें एक नंबर से विज्ञान के विषय में सप्लीमैंट्री आई है। अब वे सप्लीमैंट्री परीक्षा देगी। विधायक रामबाई का कहना है कि वे...

दमोह: हाल ही में दमोह जिले की पथरिया से दबंग विधायक रामबाई ने 10वीं की परीक्षा दी थी जिसका नतीजा आ गया है। विधायक रामबाई विज्ञान विषय में फेल हो गई। उन्हें एक नंबर से विज्ञान के विषय में सप्लीमैंट्री आई है। अब वे सप्लीमैंट्री परीक्षा देगी। विधायक रामबाई का कहना है कि वे हर हाल में पास होकर दिखाएंगी।

PunjabKesari

बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़कर विधायक बनने वाली रामबाई सिंह कक्षा आठवीं तक पढ़ी हैं। ऐसे में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए उन्होंने मध्य प्रदेश राज्य ओपन परीक्षा के माध्यम से कक्षा दसवीं की परीक्षा दी थी। इस पर विधायक रामबाई ने कहा कि उन्होंने बहुत ईमानदारी से परीक्षा दी और वे सप्लीमैंट्री परीक्षा में पास होकर दिखाएंगी।

PunjabKesari

विधायक रामबाई सिंह ने दमोह जिला मुख्यालय के जेपीबी स्कूल से विज्ञान विषय का पेपर दिया था। जिस तरह से परीक्षार्थियों को कक्षा में बैठाया जाता है, उसी तरह से वे क्रमानुसार एक कुर्सी और टेबल पर बैठकर पर्चा हल करती नजर आईं थी। परीक्षा की प्रणाली के अनुसार पर्यवेक्षक हॉल में घूमते नजर आए, तो वहीं कक्ष के बाहर उनका गनमैन और परीक्षा स्कूल के गेट पर 3 पुलिसकर्मी दिखाई दिए थे।
 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!