फनी तूफान का MP में भी दिखा असर, कई इलाकों में चली धूल भरी आंधियां, हुई तेज बारिश

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 04 May, 2019 10:53 AM

mood of the storm also showed in mp dust storms in many areas sharp rains

ओडिशा के तट से टकराने के बाद भंयकर फनी तूफान ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश में भी अपना असर दिखाया। सतना, सिंगरौली, रीवा समेत विंध्य क्षेत्र में कई इलाकों सहित प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में तूफ़ान का असर देखने को मिल रहा है, यहां तेज हवा के साथ बारिश की...

भोपाल: ओडिशा के तट से टकराने के बाद भंयकर फनी तूफान ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश में भी अपना असर दिखाया। सतना, सिंगरौली, रीवा समेत विंध्य क्षेत्र में कई इलाकों सहित प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में तूफ़ान का असर देखने को मिल रहा है, यहां तेज हवा के साथ बारिश की भी हुई है। साथ ही बादलों के कारण प्रदेश में कई स्थानों पर दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दमोह में रिकार्ड किया गया। 


PunjabKesari

रीवा जिले में करीब चार बजे से आसमान में बादल छाए रहे। जिसके बाद शाम करीब छह बजे तेज हवा चलने लगी और हल्की बारिश भी हुई। वहीं सतना में 4 बजे के बाद अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश का ये सिलसिला सतना शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 1 से 2 घंटे तक चला। बस स्टैंड समेत कई निचली बस्तियों में जल भराव हुआ है। वहीं आंधी-तूफान के साथ अचानक आई बारिश से कई जगह पेड़-पौधों के गिरने की खबर भी आ रही है। सिंगरौली में तेज आंधी चलने से धुल का गुबार ने शहर को परेशान कर दिया। धूल भरी आंधियों से चारों तरफ ऐसा गुबार उठा कि घरों में लोगों का रहना मुश्किल हो गया। इसके अलावा भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है।

PunjabKesari

मौसम विशेषज्ञों ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। पहले ही आशंका जताई थी कि 48 घंटों में होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, सतना, रीवा, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी, बारिश और ओले की संभावना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!