मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 10 हजार सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर: कांताराव

Edited By kamal, Updated: 06 Aug, 2018 07:53 PM

mp assembly elections 10 thousand cctv cameras will be kept in sight

मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता पर प्रभावी निगरानी रखने के लिए निर्वाचन आयोग 10 हजार सीसीटीवी कैमरों से नजर रखेगी। मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव...

भोपाल : मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता पर प्रभावी निगरानी रखने के लिए निर्वाचन आयोग 10 हजार सीसीटीवी कैमरों से नजर रखेगी। मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश में 10 हजार स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनका इस्तेमाल कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता पर प्रभावी निगरानी के लिए किया जाएगा।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि राज्य एवं जिला स्तर पर कमांड/कन्ट्रोल रूम तैयार किये गये हैं, जहां से इन सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। कांताराव ने बताया कि इसके अलावा अंतरराज्यीय सीमा पर ड्रापगेट, बैरियर, चैकपोस्ट आदि स्थापित कर लोक निर्माण विभाग, रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, राष्ट्रीय राज्यमार्ग आदि से समन्वय कर सीसीटीवी इंस्टाल कर निगरानी रखी जाएगी। पुलिस विभाग द्वारा चुनाव संचालन को प्रभावी बनाने के लिए अपराध एवं आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) का प्रभावी इस्तेमाल किया जाएगा।
PunjabKesari
कांताराव ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा उपयोग की जाने वाली वाहनों को कैमरा माउन्टेड बनाया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की प्रभावी निगरानी के लिए प्रतिदिन एवं साप्ताहिक रिपोर्ट हेतु एक विशेष पोर्टल तैयार किया गया है। कांताराव ने बताया कि पुलिस को कहा गया है कि प्रदेश के 80 हजार गैर जमानती वारंटों को तामील करायें।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!