MP विधानसभा सत्र शुरू, आज पेश होगा अंतरिम बजट

Edited By suman, Updated: 20 Feb, 2019 12:06 PM

mp assembly session begins today interim budget

ध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र तो सोमवार से ही शुरू हो गया था, लेकिन पहले दिन पुलवामा में शहीद सैनिको को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्रवाई बुधवार के लिए स्थगित हो गई थी। बुधवार को दोबारा कार्यवाही शुरू हो गई है। कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री तरुण...

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र तो सोमवार से ही शुरू हो गया था, लेकिन पहले दिन पुलवामा में शहीद सैनिको को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्रवाई बुधवार के लिए स्थगित हो गई थी। बुधवार को दोबारा कार्यवाही शुरू हो गई है। कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री तरुण भनोट अगले वितीय वर्ष के शुरूआती चार महीनों का खर्च चलाने के लिए यह लेखानुदान पेश करेंगे।

PunjabKesari
 

सूत्रों के अनुसार, इसमें सबसे ज्यादा बजट किसानों के लिए दिया जाएगा। यह सरकार का लेखानुदान होगा जो करीब 89 हजार करोड़ रुपए का होगा।  बजट में कर्जमाफी सहित अन्य वचन और कर्मचारियों सहित अन्य वचन और कर्मचारियों के लिए दो फीसदी डीए के प्रावधान प्रमुखता से रहेंगे।  उधर विधानसभा सत्र के लिए विधायकों ने 727 प्रश्न लगाए हैं ,जबकि 164 ध्यान आकर्षण और 40 शून्यकाल की सूचनाएं मिली हैं।  

PunjabKesari
 

वहीं 21 फरवरी तक चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष ने साफ कर दिया है कि सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के पास मुद्दों के कमी नहीं है. विपक्ष प्रदेश की कानून व्यवस्था, किसान कर्जमाफी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!