MP Election : BJP ने 177 में से सिर्फ 16 महिलाओं को उतारा चुनावी मैदान में

Edited By suman, Updated: 02 Nov, 2018 05:59 PM

mp election bjp has fielded only 16 out of 177 contestants

भाजपा द्वारा जारी विधानसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में दो मंत्री और 27  विधायकों के नाम काटे गए है। इसमें कई महिला विधायक भी शामिल है , जिनके खराब परफॉरमेंस और फीडबैक के आधार पर टिकट काटे गए है। वहीं  16  महिलाओं को टिकट दिया गया है, इसमें कई...

भोपाल: भाजपा द्वारा जारी विधानसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में दो मंत्री और 27  विधायकों के नाम काटे गए है। इसमें कई महिला विधायक भी शामिल है , जिनके खराब परफॉरमेंस और फीडबैक के आधार पर टिकट काटे गए है। वहीं  16 महिलाओं को टिकट दिया गया है, इसमें कई पहले से ही विधायक है। काटे गए नामों में सबसे पहला नाम शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री और ग्वालियर पूर्व से विधायक माया सिंह का है। माया सिंह की जगह ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार को टिकट दिया है वही सुरखी से विधायक पारुल साहू का भी टिकट काटकर  सुधीर यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। हैरानी की बात तो ये है कि महिलाओं की बातें करनी वाली भाजपा सरकार द्वारा 177 में से सिर्फ 16 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

इनका काटा गया टिकट

माया सिंह-ग्वालियर पूर्व

पारुल साहू-सुरखी

उमा देवी खटीक-हटा

अनीता सुनील विनायक- पृथ्वीपुर

नीलम अभय मिश्रा- सैमरिया 

शकुंतला देवी-खर्रा 

प्रमिला सिंह-जैसिंग नगर

संगीता विजय चारेल-सैलाना

विधायक योगिता नवल सिंह

PunjabKesari
 

इन 16  महिलाओं को दिया गया टिकट

यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी

नीना वर्मा - धार

रंजना बघेल-मनावर 

अर्चना चिटनीस-बुरहानपुर

मंजू दादू -नेपानगर

गायत्री राजे पनवन -देवास

गीता बाई उइके -घोड़ाडोंगरी

अनुपमा नेताम- बैहर

नंदिनी मरावी-सिहोरा

प्रतिभा सिंह-बरगी

मीना सिंह-मनपुर

मनीषा सिंह-जैतपुर

ललिता यादव-मलहरा

अर्चना सिंह-छतरपुर

ममता मीणा-चाचौड़ा

भगवानपुरा से जमुना सोलंकी को पार्टी ने टिकट दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!