MP Election: BJP की बड़ी कार्रवाई, 53 बागियों को पार्टी से निष्कासित किया

Edited By Vikas kumar, Updated: 15 Nov, 2018 11:09 AM

mp election bjp s big action expelled 53 rebels from the party

बीजेपी में टिकट कटने के कारण बागी हुए नेताओं को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। भाजपा ने करीब 53 बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। जिसमें पूर्व मंत्री सरताज सिंह, राम...

भोपाल: बीजेपी में टिकट कटने के कारण बागी हुए नेताओं को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। भाजपा ने करीब 53 बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। जिसमें पूर्व मंत्री सरताज सिंह, रामकृष्ण कुष्मारिया, नरेन्द्र कुशवाह, समीक्षा गुप्ता प्रमुख हैं। ये सभी नेता अपनी पार्टी के खिलाफ ही चुनाव में खड़े हो चुके हैं। पार्टी ने इन्हें मनाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और पार्टी ने इन्हें निष्कासित कर दिया।

PunjabKesari

भाजपा में टिकट वितरण के बाद से ही पार्टी के कुछ नेताओं में नाराजगी का माहौल है। पार्टी ने नामांकन के आखिरी दिन तक इन बागी नेताओं को मनाने की पूरी कोशिश की लेकिन कुछ नेता ही माने और कुछ ने तो सीधे ही मना कर दिया। पूर्व सांसद कुसमारिया को बीजेपी उपाध्यक्ष प्रभात झा मनाने के लिए उनके घर पहुंचे लेकिन वे उनसे नहीं मिल पाए। 

PunjabKesari

बता दें कि, कुसमारिया ने दो जगह दमोह और पथरिया से नामांकन दाखिल किया है। वे बुंदेलखंड क्षेत्र में कुर्मी वर्ग के लिए बड़े नेता माने जाते हैं। इनके अलावा भिंड से भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी सपा के टिकट पर चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सरताज सिंह कांग्रेस की टिकट पर होशंगाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं। विधानसाभा चुनावों में अब कुछ ही दिन बचे हैं। बीजेपी के खिलाफ उसके 53 नेताओं का बागी होना कहीं न कहीं पार्टी के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!