कमलनाथ सरकार ने विधायक निधि के खर्च पर लगाई कुछ बंदिशें, BJP ने बताया अधिकारों पर अतिक्रमण

Edited By Jagdev Singh, Updated: 28 Feb, 2020 06:09 PM

mp govt imposed restrictions expenditure mla fund bjp encroach rights

मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के विधायक राज्य की कमलनाथ सरकार के एक फैसले के खिलाफ नाराज हो गए हैं। इसके साथ ही वो विधायक भी नाराज हैं जो कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे हैं। कमलनाथ सरकार ने विधायक निधि के खर्च पर कुछ बंदिशें लगा दी...

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के विधायक राज्य की कमलनाथ सरकार के एक फैसले के खिलाफ नाराज हो गए हैं। इसके साथ ही वो विधायक भी नाराज हैं जो कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे हैं। कमलनाथ सरकार ने विधायक निधि के खर्च पर कुछ बंदिशें लगा दी हैं। विधायक यह राशि निजी स्कूल के भवन निर्माण, फर्नीचर-टाटपट्टी आदि खरीदने के साथ धर्मशाला, सामुदायिक भवन निर्माण या सामाजिक संस्थाओं और ट्रस्टों को नहीं दे पाएंगे।

सरकार की बंदिश से सत्ता और विपक्ष दोनों के विधायक नाराज हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र में काम करने का एक मात्र साधन विधायक निधि ही है। क्यों बदला गया फैसला? प्रदेश की पिछली बीजेपी सरकार के 15 वर्षों में सत्ताधारी दल के कई विधायकों ने अपने क्षेत्र में सरस्वती शिशु मंदिर के भगन बनाने और फर्नीचर की व्यवस्था के विए पैसा दिया था। उस समय कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए इसका विरोध किया था।

सरकार का ये निर्णय इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। क्या कहा कांग्रेस विधायकों ने? कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को ने कहा- इस तरह के प्रतिबंध जायज नहीं हैं। विधयाक अपने क्षेत्र में काम ही कैसे कर पाएंगे। विधायक निधि से हम अपने क्षेत्र में छोटे-छोटे जनकार्य करवाते हैं। इसमें सामुदायिक भवन और निजी स्कूल भी शामिल हैं। सरकार का यह निर्णय ठीक नहीं है। इसे सुधारकर व्यवस्था पूर्वत की जाना चाहिए।

वहीं सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि विधायक निधि का पैसा सामाजिक संस्थाओं औऱ जरूरतमंद को न दें तो क्या सरकारी संस्थाओं को दें। अगर ऐसा है तो फिर सरकार ही अपनी तरफ से पैसा खर्च कर लें। विधायकों के माध्यम से खर्च कराने की क्या जरूरत है। इस निधि से हम उन रजिस्टर्ड संस्थाओं की मदद करते हैं। जहां वास्तव में आवश्यकता है। यह निर्णय गलत है। मैं विधानसभा में इन मुद्दों को उठाऊंगा। क्या बीजेपी ने कहा था?

वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि सरकार ने विधायकों के अधिकारों पर अतिक्रमण किया है। सरकार के पास आइफा अवार्ड में फिजूलखर्ची के लिए पैसा है, लेकिन चुने हुए जनप्रतिनिधियों के हक का पैसा वो सही जगह नहीं लगवाना चाहती है। छोटे-छोटे गांव में सामुदायिक भवन इस निधि से बनाए जाते हैं। सरकार को यह निर्णय वापस लेना होगा। विपक्ष विधानसभा में इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!